comscore

Free Fire MAX Diamonds: नया Top-Up इवेंट शुरू, डायमंड्स के साथ बोनस Drum Twiri Emote और Diamond Box मिल रहा फ्री

Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स में नया टॉप-अप इवेंट आ गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को डायमंड्स खरीदन पर Drum Twiri Emote और Diamonds Box फ्री पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Aug 17, 2025, 10:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स गेम में डायमंड्स इन-गेम करेंसी है, जिसे प्लेयर्स पैसों से खरीदते हैं। समय-समय पर गेम में टॉप-अप इवेंट लाइव किया जाता है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी Diamonds खरीदने पर एक्स्ट्रा रिवॉर्ड्स फ्री मिलते हैं। अगर आप भी गेम में जल्द ही डायमंड्स का टॉप-अप कराने की सोच रहे थे, तो अब आपके लिए गेम में सुनहरा मौका आ चुक है। जी हां, गेम में Lucky Bonus Top-up इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में डायमंड्स खरीदने पर आपको अलग बोनर रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिसमें Diamonds Box और Drum Twiri Emote आदि शामिल है। आइए जानते हैं इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू

Free Fire MAX गेम में अगस्त महीने के लिए Lucky Bonus Top-up इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में इन-गेम करेंसी Diamonds खरीदते हुए प्लेयर्स को एक्स्ट्रा रिवॉर्ड्स फ्री मिलते हैं। यह इवेंट इस महीने 16 अगस्त 2025 को लाइव हो चुका है, जो कि 22 अगस्त 2025 तक लाइव रहेगा। कुछ दिन जारी रहने वाले इस इवेंट के तहत यदि आप डायमंड्स खरीदते हैं, तो आपको Diamonds Box और Drum Twiri Emote जैसे फ्री रिवॉर्ड्स ईनाम के तौर पर मिलेंगे। यहां टॉप-अप की कीमत और रिवॉर्ड्स की डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स

रिवॉर्ड की लिस्ट

100 डायमंड खरीदने पर Lucky Bonus Diamond Box फ्री मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 28 December: 100 Diamonds-Gloo Wall Skin पाएं फ्री, आ गए आज के रिडीम कोड्स

300 डायमंड खरीदने पर Drum Twiri Emote फ्री मिलेगा।

500 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को 2x Lucky Bonus Diamond Box फ्री मिलेंगे।

1000 डायमंड खरीदने पर 5x Lucky Bonus Diamond Box फ्री मिलेंगे।

1500 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Thorny Rose Facepaint रिवॉर्ड में मिलेगा।

2000 डायमंड खरीदने पर Wings of Victory और Silver Wing फ्री मिलेंगे।

Lucky Bonus Top-up इवेंट कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. इसके बाद आपको लॉबी के टॉप पर डायमंड्स का आइकन दिखेगा।

3. इस आइकन पर क्लिक करके आपको Lucky Bonus Top-up इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी।