comscore

Free Fire MAX Diamond: डायमंड के साथ फ्री मिल रही M249 Gul Skin, ऐसे पाएं

Free Fire MAX Diamonds Top Up इवेंट प्लेयर्स को सस्ते में डायमंड के साथ-साथ कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स फ्री में रिवॉर्ड पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 20, 2024, 10:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Diamond गेम खेलने वालों के लिए बहुत जरूरी होते हैं। यह इन-गेम करेंसी है। इसके जरिए गेमर्स लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में मिलने वाले कॉस्मेटिक आइटम यानी गन स्किन, इमोट, ग्लू वॉल और कैरेक्टर आदि पा सकते हैं। डायमंड को पाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका टॉप-अप इवेंट है।

टॉप-अप इवेंट में प्लेयर्स डायमंड के साथ-साथ रिवॉर्ड के तौर पर कई धमाल आइटम भी पा सकते हैं। Garena ने गेम में एक नया टॉप-अप इवेंट आया है। प्लेयर्स डायमंड के साथ-साथ गन स्किन जैसे रिवॉर्ड भी पा सकते हैं।

Free Fire MAX Trident Top-Up Event

फ्री फायर मैक्स में Trident Top-Up इवेंट चल रहा है। यह इवेंट गेम में 17 अगस्त, 2024 से शुरू हुआ है। यह 23 सितंबर, 2024 तक चलेगा। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर Trident बंडल मिलेगा। इसमें हेड, शूज, टॉप, बॉटम शामिल है। इसके अलावा, रिवॉर्ड की लिस्ट में Wings of Victory भी है। अलग-अलग रिवॉर्ड पाने के लिए विभिन्न संख्या में डायमंड टॉप-अप करने होंगे।

टॉप-अप डायमंड लिस्ट

  • 100 डायमंड टॉप-अप करने पर M249 गन स्किन मिलेगी।
  • 300 डायमंड टॉप-अप करने पर Trident Suit (Shoes) दिए जाएंगे।
  • 500 डायमंड टॉप-अप करके गेमर्स Trident Suit (Head) पा सकते हैं।
  • 700 डायमंड खरीदने पर Trident Suit (Mask) मिलेगा।
  • 1000 डायमंड टॉप-अप करने पर Trident Suit (Top) दिया जाएगा।
  • 1500 डायमंड टॉप-अप करने पर प्लेयर्स को Trident Suit (Bottom) मिलेगा।
  • 2000 डायमंड टॉप-अप करके Wings of Victory पा सकेंगे।

रिवॉर्ड तक पहुंचने का मौका

  • प्लेयर्स को Free Fire MAX के इस इवेंट तक पहुंचने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में गेम ओपन करें।
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में आपको इवेंट सेक्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इवेंट सेक्शन खुल जाएगा।
  • यहां आपको कई इवेंट्स की एक लिस्ट मिलेगी।
  • इसके बाद आपको Trident Top-Up पर क्लिक करना है।
  • फिर इवेंट पेज से आप रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर पाएंगे।
  • राइट साइड में रिवॉर्ड की लिस्ट मिलेगा। यहां से आप आसानी से रिवॉर्ड पा सकेंगे।