Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 02, 2025, 05:16 PM (IST)
Free Fire MAX Diamonds: फ्री फायर मैक्स का नया टॉप-अप इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Diamonds खरीदने पर अलग से बोनस रिवॉर्ड फ्री मिलता है। आपको बता दें, डायमंड्स इस गेम की इन-गेम करेंसी है। डायमंड्स के जरिए आप गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि, डायमंड्स को गेम में असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप गेम में डायमंड्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए गेम में नया टॉप-अप इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप डायमंड्स खरीदने के साथ अन्य बोनस रिवॉर्ड को फ्री पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
Free Fire MAX में नया Top-Up इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए Diamonds का टॉप-अप कराने पर आपको Sketch Pro Bundle रिवॉर्ड के तौर पर फ्री मिल रहा है। यह टॉप-अप इवेंट गेम में शुरू हो चुका है, जो कि 4 जनवरी 2026 तक जारी रहने वाला है। इस इवेंट के तहत अगर आप डायमंड्स का टॉप-अप कराएंगे, तो आप फ्री रिवॉर्ड्स पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 2 December 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
100 डायमंड्स खरीदने पर Prism Wings (Head) फ्री मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim
300 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को Sketch Pro (Shoes) फ्री मिलेगा।
500 डायमंड खरीदने वालों को Sketch Pro (Head) फ्री मिलने वाला है।
700 डायमंड खरीदने पर Sketch Pro (Bottom) फ्री मिलेगा।
1000 डायमंड खरीदने वाले प्लेयर्स को Sketch Pro (Top) रिवॉर्ड में मिलेगा।
1500 डायमंड्स का टॉपअप कराने पर Starry Facepaint फ्री मिलने वाला है।
2000 डायमंड खरीदने पर Wings of Victory और Silver Wing फ्री मिलेंगे।
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद आपको लॉबी के टॉप पर Sketch Pro Bundle का आइकन दिखेगा।
3. इस आइकन पर क्लिक करके आप इस टॉप-अप इवेंट को एक्सेस कर सकेंगे।
4. जैसे ही आप गेम में डायमंड्स खरीदेंगे, वैसे ही आप फ्री रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकेंगे।