comscore

Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका

Free Fire Max में नए Dhamaka Sale इवेंट की एंट्री हो गई है। इस गेम में आपको G36 Bones of Terror Gun Skin और FAMAS Black Lava जैसी गन स्किन फ्री मिल रही है।

Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2025, 04:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Dhamaka Sale इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को G36 Bones of Terror गन स्किन फ्री पाने का तगड़े डिस्काउंट में पाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, यह एक तरह का डिस्काउंट इवेंट है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने सामने चलने वाले व्हिल को Stop करना होगा। जैसे ही आप व्हिल को स्टॉप करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक नंबर आ जाएगा। जो भी नंबर आपके सामने होगा, उतना डिस्काउंट आपको इस इवेंट में मिलने आइटम्स पर प्राप्त होगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में आपको प्रीमियम गन स्किन के साथ-साथ कई अन्य आइटम्स फ्री मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max में 1000 गोल्ड कॉइन और दिवाली का अनार मिल रहा फ्री, ऐसे करें Claim

Free Fire Max Dhamaka Sale इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में जैसे ही आपके सामने व्हिल चलना शुरू होगी, आपको उसे रोकना होगा। जैसे ही व्हिल रोकेंगे, तो आपके सामने वो नंबर आ जाएगा जितना डिस्काउंट आप आपको इस इवेंट में मिलने वाले आइटम्स पर मिल रहा है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके सामने 72 नंबर आया, तो आपको इस इवेंट में मिलने वाले आइटम्स पर 72 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। यहां देखें इवेंट में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 8 October 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, फ्री में करें Emote-Gun Skin अनलॉक

Rewards

1. G36 Bone of Terror news और पढें: Free Fire Max में आधे Diamonds में Floral Fortune बंडल करें Claim, जानें कैसे

2. FAMAS Black Lava

3. Universal Ring Voucher

4. Wiggle Walk

5. Backpack Portable Incubator

6. Bat Candy Cane

7. Summer Wave (Facepaint)

8. Scythe Airspeed Ace

9. Emerald Blood Gloo Wall Skin

10. Star Bomb

11. Top Chef (Head)

12. Fight or Flight Loot Box

13. Cyber Multitasker Loot Bo

14. Volcanic Fury Pan

Free Fire Max Dhamaka Sale कैसे करें एक्सेस?

1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको आज जारी Dhamaka Sale का बैनर दिखेगा।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं।