21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Defier's Anthem बंडल, अनलॉक करने का सुनहरा मौका

Free Fire Max की यह खबर बंडल लवर्स के लिए है। यहां Defier's Anthem Bundle के बारे में बताया गया है, जिसे गेमर्स आधी कीमत में अनलॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 28, 2025, 08:52 AM IST

Free Fire Max (23)

Free Fire Max में अपने कैरेक्टर को यूनिक लुक प्रदान करने के लिए शानदार बंडल मिलते हैं, जिन्हें अनलॉक करके प्रीमियम आउटफिट पाई जा सकती है। आमतौर पर बंडल को पाने के लिए बहुत ज्यादा Diamond खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन Daily Special के माध्यम से इस आइटम को आधे रेट में प्राप्त किया जा सकता है। हम आपको इस लेख में आज यानी 28 जून के डेली स्पेशल में मिलने वाले रेयर बंडल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप आधी कीमत में अनलॉक कर सकते हैं।

Free Fire Max Daily Special

Free Fire Max के Daily Special में Defier’s Anthem Bundle मिल रहा है। इसे 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर ओपन करके क्लासी आउटफिट प्राप्त की जा सकती है, जिससे आपका कैरेक्टर गेम में बहुत कूल नजर आएगा। इसके अलावा, आपको आधे दाम में ग्लू वॉल स्किन और वेपन लूट क्रेट जैसे आइटम भी क्लेम करने का मौका मिलेगा।

Daily Special Items

यहां डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम बताए गए हैं :

  • BP S1 Token Crate, असल कीमत-40 डायमंड, स्पेशल प्राइस-20 डायमंड
  • Guardian Angel, असल कीमत-899 डायमंड, स्पेशल प्राइस-449 डायमंड
  • Defier’s Anthem Bundle, असल कीमत-899 डायमंड, स्पेशल प्राइस-449 डायमंड
  • Gloo Wall-Phantom Predator, असल कीमत-599 डायमंड, स्पेशल प्राइस-299 डायमंड
  • Be My Valentine!, असल कीमत-99 डायमंड, स्पेशल प्राइस-49 डायमंड
  • Abyssal Weapon Loot Crate, असल कीमत-40 डायमंड, स्पेशल प्राइस-20 डायमंड

नोट :- इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए सभी गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। इन सभी आइटम को डेली स्पेशल स्टोर से आधी कीमत में खरीदकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

TRENDING NOW

कैसे खरीदें गेमिंग आइटम

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. राइट कॉर्नर में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. अब आपको डेली स्पेशल दिखाई देगा, उसमें एंटर करें।
4. अपनी पसंद के किसी भी आइटम को चुनें और परचेज बटन दबा दें।
5. इसके बाद आइटम अनलॉक हो जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language