Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 16, 2025, 10:31 AM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम के मैदान में दुश्मनों को मात देने और आगे बढ़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। वैसे तो इन आइटम्स को आप गेम में लूट के दौरान पा सकते हैं, लेकिन मौजूदा आइटम्स को अपग्रेड करने और कस्टमाइज करने के लिए भी गेम में कई स्किन व बंडल्स मिलते हैं। इन स्किन के जरिए आप मौजूदा ग्लू वॉल को आकर्षक बना सकते हैं। वेपन्स को खतरनाक लुक दे सकते हैं। इसके अलावा, शानदार बंडल के जरिए गेम में अपने कैरेक्टर को हटकर पहचान दिला सकते हैं। इन कस्टमाइज आइटम्स को आपको गेम में खरीदना पड़ता है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स
Free Fire Max स्टोर से किसी भी इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। गेम में आइटम्स खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, डायमंड्स को आप असली पैसों से खरीदते हैं। ऐसे में लोग अपने डायमंड्स बचाने के तरीके ढूंढते रहते हैं। Daily Special डायमंड्स बचाने का एक अच्छा जरिया है। डेली स्पेशल स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। इन आइटम्स को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकत हैं। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिलेगा खास। और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
1. Galaxy Tailor Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
2. Astro Egghunter की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स मिल रहा है।
3. Pink Wink Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप आज 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Death Guardian Gloo Wall skin की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि 599 डायमंड्स में मिलेगा।
5. Spirited Overseers की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6. Scar Total Weapon Loot Eclipse Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए फ्री फायर मैक्स गेम के स्टोर सेक्शन में जाएं। यहां आपको डेली स्पेशल स्टोर का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन पर जाकर आपको आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट दिखेगी।