
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2024, 01:20 PM (IST)
Free Fire Max में Dangerous Game इमोट पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर में आज कई शानदार इन-गेम आइटम्स को शामिल किया गया है। अगर आप भी फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके काफी काम आने वाला है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी Garena रोजाना कई आइटम्स को एड करती है। इन आइटम्स को डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप कम डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। इस वजह से फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स डेली यह जानना चाहते हैं कि आज इस स्टोर में कौन-कौन से आइटम्स को शामिल किया गया है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज आपको Dangerous Game Emote और The Baghatur Bundle जैसे आइटम्स को एड किया गया है। जैसे कि हमने बताया डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आम दिनों में इन आइटम्स की कीमत जितनी होती है, इस स्टोर के जरिए इन आइटम्स को आप आधी कीमत में घर ला सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. M1014- Green Draco Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे इस स्टोर से आप अभी 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. The Baghatur Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आज आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. LUL की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Spirited Overseers की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आज आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Dangerous Game Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आज आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Wraith Patrol (Bizon Parafal) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।
डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको गेम के स्टोर सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको टॉप पर ही डेली स्पेशल का बैनर दिख जाएगा। इस बैनर में रोजाना 6 नए-नए इन-गेम आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ पा सकते हैं।