Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 22, 2025, 10:39 AM (IST)
Free Fire MAX में अगर आप Emote, Bundle और Backpack जैसे आइटम पाना चाहते हैं तो आज गरेना आपको यह मैका दे रहा है। आमतौर पर इन कॉस्मेटिक आइटम की कीमत काफी ज्यादा होता है। इन्हें खरीदने के लिए प्लेयर्स पास बड़ी संख्या में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी होनी चाहिए। गेम का डेवलपर Garena प्लेयर्स को हर रोज विभिन्न कॉस्मेटिक आइटम पर डिस्काउंट देता है, ताकि जिन प्लेयर्स के पास कम डायमंड है, वे भी एक से एक आइटम खरीदकर अपने गेम को मजेदार बना सकें। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
आपकी जानकारी के लिए बता दें फ्री फायर मैक्स गेम में एक Daily Special Store का सेक्शन है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें हर रोज कुछ स्पेशल मिलता है। गरेना इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स हर रोज नए-नए आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदने का चांस देता है। आइये, जानते हैं आप किस आइटम पर मिल रहा कितना डिस्काउंट। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire MAX Daily Special Store में हर रोज अलग-अलग कॉस्मेटिक आइटम्स पर विभिन्न डिस्काउंट मिलता है। प्लेयर्स के पास ऑफर का लाभ उठाने के लिए 24 घंटे यानी एक दिन का समय होता है। दूसरा दिन आइटम्स और उन पर दिए जाने वाले ऑफर्स बदल जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
आज डेली स्पेशल स्टोर के तहत गेमर्स Backpack- Miraculous, BP S4 Token, Silent Scrutiny Bundle, Frozen Clown Facepaint, Bhangra Emote और Midnight Mafia Weapon Loot Crate पर डिस्काउंट है।