Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 27, 2025, 12:09 PM (IST)
Garena Free Fire MAX Daily Special Store में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम सस्ते में मिल रहे हैं। गेमर्स बंडल और ग्लू वॉल जैसे आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेन के डेवलपर Garena उन लोगों को सस्ते में कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका देता है, जिनके पास इन्हें खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम
Garena Free Fire MAX Daily Special Store में आज गेमर्स को BP S13 Token, Gentelman by Day Bundle, Gloo Wall – Thrash Metallic, Azure Annihilation (Head), Parachute- Nocturnal Assassin मिल रहा है। इन्हें पाने के लिए गेमर्स के लिए केवल आज का ही समय है। इसके बाद आइटम्स और इन पर मिल रहे ऑफर्स बदल जाएंगे। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
यह गेमर्स को एक से एक अच्छा आइटम पाने का मौका देता है। इससे गेम मजेदार होने के साथ-साथ प्लेयर्स को जीतने में भी काफी मदद मिलती है। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस