comscore

Free Fire MAX Daily Special Store: आज पाएं Gentelman by Day Bundle जैसे आइटम

Free Fire MAX Daily Special Store में आज प्लेयर्स को Gentelman by Day Bundle जैसे कई धमाल आइटम पर 50 प्रतिशत छूट पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 27, 2025, 12:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX Daily Special Store में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम सस्ते में मिल रहे हैं। गेमर्स बंडल और ग्लू वॉल जैसे आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल गेन के डेवलपर Garena उन लोगों को सस्ते में कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका देता है, जिनके पास इन्हें खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Garena Free Fire MAX Daily Special Store

Garena Free Fire MAX Daily Special Store में आज गेमर्स को BP S13 Token, Gentelman by Day Bundle, Gloo Wall – Thrash Metallic, Azure Annihilation (Head), Parachute- Nocturnal Assassin मिल रहा है। इन्हें पाने के लिए गेमर्स के लिए केवल आज का ही समय है। इसके बाद आइटम्स और इन पर मिल रहे ऑफर्स बदल जाएंगे। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

किस आइटम पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?

  • BP S13 Token को आज 10 की जगह 5 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Gentelman by Day Bundle आज 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में मिल रहा है।
  • Gloo Wall – Thrash Metallic को 299 डायमंड में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 599 डायमंड है।
  • Azure Annihilation (Head) को 399 डायमंड की जगह 199 डायमंड में पा सकते हैं।
  • Parachute- Nocturnal Assassin को 99 डायमंड की जगह 49 डायमंड में पा सकते हैं।
  • Weapon Loot Crate आज 20 डायमंड में मिल रहा है।

कैसे पाएं?

  • प्लेयर्स को यह ऑफर पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • उसके बाद लॉबी में उन्हें राइट साइड में Store का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपको Daily Special में जाना होगा।
  • यह राइट साइड में होगा। अब आप Purchase पर क्लिक करके कई आइटम खरीद सकते हैं।

यह गेमर्स को एक से एक अच्छा आइटम पाने का मौका देता है। इससे गेम मजेदार होने के साथ-साथ प्लेयर्स को जीतने में भी काफी मदद मिलती है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका