Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 13, 2024, 09:25 AM (IST)
Free Fire Max के डेली स्पेशल सेक्शन को प्लेयर्स के लिए अपडेट कर दिया गया है, जिसके तहत Santa Militia बंडल के साथ बहुत कुछ सस्ते में दिया जा रहा है। गेम का डेली स्पेशल ऐसा सेक्शन है, जहां इन-गेम स्टोर की तुलना में 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर आइटम मिलते हैं। यानी कि प्लेयर्स कम डायमंड खर्च करके प्रीमियम आइटम खरीद सकते हैं। यदि आप भी अपने लिए इस सेक्शन से कुछ खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको डेली स्पेशल और यहां मिलने वाले आइटम की पूरी डिटेल देंगे। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल रोजाना रिफ्रेश होता है। इसका अर्थ है कि इस सेक्शन में रोज नए आइटम आते हैं, जिन्हें 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। एक दिन पूरा होने के बाद ये आइटम अपने आप बदल जाते हैं। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट