21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में सस्ते मिल रहे The Santa Militia बंडल समेत कई धमाकेदार आइटम, ऐसे पाएं

Free Fire Max Daily Special में The Santa Militia Bundle समेत कई आइटम मिल रहे हैं, जिन्हें आप आधे दाम में खरीद सकते हैं। इन आइटम से आपको गेम में अलग लुक मिलने के साथ जीतने में मदद मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 13, 2024, 09:25 AM IST

free fire max (5)

Free Fire Max के डेली स्पेशल सेक्शन को प्लेयर्स के लिए अपडेट कर दिया गया है, जिसके तहत Santa Militia बंडल के साथ बहुत कुछ सस्ते में दिया जा रहा है। गेम का डेली स्पेशल ऐसा सेक्शन है, जहां इन-गेम स्टोर की तुलना में 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर आइटम मिलते हैं। यानी कि प्लेयर्स कम डायमंड खर्च करके प्रीमियम आइटम खरीद सकते हैं। यदि आप भी अपने लिए इस सेक्शन से कुछ खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको डेली स्पेशल और यहां मिलने वाले आइटम की पूरी डिटेल देंगे।

TRENDING NOW

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल रोजाना रिफ्रेश होता है। इसका अर्थ है कि इस सेक्शन में रोज नए आइटम आते हैं, जिन्हें 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। एक दिन पूरा होने के बाद ये आइटम अपने आप बदल जाते हैं।

सेक्शन में मिलने वाले आज के आइटम

  • Show Off पेट स्किन को 199 डायमंड की बजाय 99 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • M4A1-Infernal Draco Token को 10 की जगह 5 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • डेली स्पेशल में The Santa Militia Bundle 1199 डायमंड की बजाय 599 डायमंड में मिल रहा है।
  • Lul फेस मास्क 399 डायमंड की जगह 199 डायमंड में अवेलेबल है।
  • 399 डायमंड की बजाय 199 डायमंड में Swordsman Legends ग्लू वॉल स्किन का खरीदा जा सकता है।
  • Champion Boxer वेपन लूट क्रेट 199 डायमंड में मिल रहा है।

ऐसे इन आइटम को खरीदें

  1. डेली स्पेशल से आइटम खरीदने के लिए अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. गेम की लॉबी में आपको लेफ्ट साइड में कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से स्टोर सेक्शन पर टैप करें।
  3. इसके बाद आपको Daily Special पर क्लिक करना होगा।
  4. फिर आपको जो खरीदना चाहते हैं, उसे चुनें।
  5. स्क्रीन पर आ रहे Purchase बटन पर क्लिक करें।
  6. इतना करने के बाद आइटम आपको मिल जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language