comscore

Free Fire Max Daily Special: आधे दाम में मिल रहा प्रीमियम Moon Flip इमोट, सीमित समय के लिए ऑफर

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में Moon Flip इमोट को जोड़ा गया है, जिसे आप आज आधे डायमंड में क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा, सेक्शन से बंडल और लूट क्रेट जैसे आइटम को भी हाफ रेट में पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2025, 10:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए डेली स्पेशल सेक्शन को रिफ्रेश कर दिया गया है। आज इस खास सेक्शन में अल्ट्रा प्रीमियम Moon Flip इमोट मिल रहा है, जिसे बहुत सस्ते में खरीदा जा सकता है। साथ ही, वेपन स्किन, एक्सक्लूसिव बंडल और बी एस10 टोकन क्रेट जैसे आइटम भी हाफ रेट में मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को अनलॉक करने का बहुत बढ़िया मौका है। आइए यहां जानते हैं स्पेशल स्टोर और मिलने वाले आइटम की पूरी डिटेल… news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

Daily Special

Free Fire Max में एक्टिव डेली स्पेशल एक खास स्टोर है, जहां आम स्टोर के मुकाबले गेम में मिलने वाले आइटम जैसे इमोट, स्किन, बंडल, कैरेक्टर, पेट आदि 50 प्रतिशत छूट पर मिलते हैं। इस डिस्काउंट के साथ गेमिंग आइटम को आधी कीमत में क्लेम किया जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और कम दाम में बढ़िया आइटम मिल जाते हैं। news और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल

Gaming Items

आज डेली स्पेशल में मिल रहे आइटम की लिस्ट : news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका

1. BP S10 Token क्रेट की असल कीमत 40 डायमंड है। यह डेली स्पेशल में केवल 20 डायमंड में मिल रहा है।
2. Fairy Princess बंडल को स्पेशल सेक्शन से 899 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी असली कीमत 449 डायमंड है।
3. Red Nose का असली प्राइस 99 डायमंड है। इसे डेली स्पेशल से 49 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
4. Ford BubbleHead 49 डायमंड में मिल रहा है। इस आइटम ओरिजनल प्राइस 99 डायमंड है।
5. Moon Flip इमोट को 199 डायमंड की जगह 99 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
6. Flaring Bionica वेपन लूट क्रेट को 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।

How to Get Items From Daily Special ?

  • गेमर्स फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल से कुछ भी खरीदने के लिए अपने फोन में गेम ओपन करें।
  • होम स्क्रीन पर मौजूद स्टोर सेक्शन में जाएं।
  • यहां डेली स्पेशल टैब पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर डेली स्पेशल सेक्शन ओपन हो जाएगा।
  • यहां से आप जिस आइटम को खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।