Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2025, 10:53 AM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए डेली स्पेशल सेक्शन को रिफ्रेश कर दिया गया है। आज इस खास सेक्शन में अल्ट्रा प्रीमियम Moon Flip इमोट मिल रहा है, जिसे बहुत सस्ते में खरीदा जा सकता है। साथ ही, वेपन स्किन, एक्सक्लूसिव बंडल और बी एस10 टोकन क्रेट जैसे आइटम भी हाफ रेट में मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को अनलॉक करने का बहुत बढ़िया मौका है। आइए यहां जानते हैं स्पेशल स्टोर और मिलने वाले आइटम की पूरी डिटेल… और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
Free Fire Max में एक्टिव डेली स्पेशल एक खास स्टोर है, जहां आम स्टोर के मुकाबले गेम में मिलने वाले आइटम जैसे इमोट, स्किन, बंडल, कैरेक्टर, पेट आदि 50 प्रतिशत छूट पर मिलते हैं। इस डिस्काउंट के साथ गेमिंग आइटम को आधी कीमत में क्लेम किया जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और कम दाम में बढ़िया आइटम मिल जाते हैं। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
आज डेली स्पेशल में मिल रहे आइटम की लिस्ट : और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
1. BP S10 Token क्रेट की असल कीमत 40 डायमंड है। यह डेली स्पेशल में केवल 20 डायमंड में मिल रहा है।
2. Fairy Princess बंडल को स्पेशल सेक्शन से 899 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी असली कीमत 449 डायमंड है।
3. Red Nose का असली प्राइस 99 डायमंड है। इसे डेली स्पेशल से 49 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
4. Ford BubbleHead 49 डायमंड में मिल रहा है। इस आइटम ओरिजनल प्राइस 99 डायमंड है।
5. Moon Flip इमोट को 199 डायमंड की जगह 99 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
6. Flaring Bionica वेपन लूट क्रेट को 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।