29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Daily Special: आधे दाम में मिल रहा गजब का बंडल, तुरंत ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max Daily Special से किसी भी गेमिंग आइटम को सस्ते में खरीदा जा सकता है। आज इस खास सेक्शन में बंडल और इमोट मिल रहा है, जिसे आप आधे रेट में अनलॉक कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 05, 2025, 09:19 AM IST

Free Fire
Free Fire Redeem Codes for today

Free Fire Max Daily Special गेम का स्पेशल का सेक्शन है, जिसे खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है। इस स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम जैसे वेपन स्किन, पेट, कैरेक्टर, बंडल, इमोट, लूट क्रेट आदि आम स्टोर की तुलना में बहुत सस्ते में मिलते हैं। इस स्थान से गेमिंग आइटम खरीदने से डायमंड की बचत होती है और प्रीमियम आइटम्स अनलॉक करने का अवसर मिलता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और कुछ खरीदने का विचार रहे हैं, तो हम आपको अपडेटेड डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप हाफ रेट में पा सकते हैं।

Free Fire Max Daily Special

गेम डेवलपर गरेना (Garena) के मुताबिक, Free Fire Max के Daily Special में सभी गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिलते हैं। इस छूट के साथ सभी को आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहां आज यानी 5 जुलाई के आइटम के बताए गए हैं। इन्हें आधे दाम में अनलॉक किया जा सकता है। आइए गेमिंग आइटम पर डालते हैं एक नजर…

TRENDING NOW

  • BP S6 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज Special स्टोर से आधी कीमत यानी 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
  • The Suits Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको सिर्फ 449 डायमंड्स में मिलेगा।
  • Gloo Wall Death Guardian की कीमत 599 डायमंड है, जो कि 299 डयमंड्स में मिल रहा है।
  • Weekend Clubber Bottom की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
  • Pan-Watermelon की कीमत 299 डायमंड है, जो कि 149 डायमंड में मिल रहा है।
  • Sticky Sweet Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

कैसे खरीदें ऊपर बताए गए आइटम

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. गेम लॉबी के लेफ्ट साइड में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. फिर जिस आइटम को आप खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
5. Purchase बटन पर टैप कर दें।
6. इस तरह आप गेमिंग आइटम को खरीद सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language