
Free Fire Max Daily Special गेम का स्पेशल का सेक्शन है, जिसे खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया गया है। इस स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम जैसे वेपन स्किन, पेट, कैरेक्टर, बंडल, इमोट, लूट क्रेट आदि आम स्टोर की तुलना में बहुत सस्ते में मिलते हैं। इस स्थान से गेमिंग आइटम खरीदने से डायमंड की बचत होती है और प्रीमियम आइटम्स अनलॉक करने का अवसर मिलता है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और कुछ खरीदने का विचार रहे हैं, तो हम आपको अपडेटेड डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप हाफ रेट में पा सकते हैं।
गेम डेवलपर गरेना (Garena) के मुताबिक, Free Fire Max के Daily Special में सभी गेमिंग आइटम 50 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिलते हैं। इस छूट के साथ सभी को आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। यहां आज यानी 5 जुलाई के आइटम के बताए गए हैं। इन्हें आधे दाम में अनलॉक किया जा सकता है। आइए गेमिंग आइटम पर डालते हैं एक नजर…
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. गेम लॉबी के लेफ्ट साइड में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. फिर जिस आइटम को आप खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
5. Purchase बटन पर टैप कर दें।
6. इस तरह आप गेमिंग आइटम को खरीद सकेंगे।
Author Name | Ajay Verma
Select Language