comscore

Free Fire Max गेमर्स के लिए गुड न्यूज, आधी कीमत में मिल रहा Steel Cowboy बंडल

Free Fire Max के Daily Special में प्रीमियम Steel Cowboy बंडल और Stage Time इमोट जैसे जबरदस्त आइटम मिल रहे हैं, जिनपर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन सभी को आधी कीमत में खरीदने का मौका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 27, 2025, 12:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max गेमर्स के लिए यह खबर बेहद खास है, क्योंकि गेम में एक बार फिर Daily Special सेक्शन को अपडेट कर दिया गया है। इस अपडेशन के बाद सेक्शन में प्रीमियम बंडल, इमोट और वेपन लूट क्रेट जैसे कई शानदार आइटम को जोड़ा गया है। इसके सथ वेपन लूट क्रेट और Bobblehead भी मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि इन सभी गेमिंग आइटम को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं कैसे… news और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max Daily Special

Free Fire Max Daily Special को खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक स्पेशल सेक्शन है। इसमें मिलने वाले आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इससे इन आइटम को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। हम आपको यहां आज यानी 27 जून के डेली स्पेशल में मिलने वाले आइटम और उनकी कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप हाफ रेट में अनलॉक कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री

news और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Gaming Items

  • Steel Cowboy बंडल की असल कीमत 1499 Diamond है, लेकिन डेली स्पेशल से इसे 749 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • Stage Time इमोट को 299 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 599 डायमंड है।
  • Dragon Master शूज डेली स्पेशल में 349 डायमंड की बजाय 174 डायमंड में मिल रहे हैं।
  • BP S7 Token Crate भी 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में अवेलेबल है।
  • Clu bobblehead को 99 डायमंड की बजाय 49 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
  • Mystic Seeker वेपन लूट क्रेट को भी 40 डायमंड की बजाय 20 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।

ऐसे खरीदें गेमिंग आइटम

फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल से आइटम खरीदने के लिए नीचे बताए गए स्टेप अपनाएं :

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल सेक्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
4. अब आप यहां से अपनी पसंद के किसी भी आइटम को खरीद सकते हैं।