Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 11, 2025, 08:38 AM (IST)
Free Fire Max में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। इस खास स्टोर में आज Big Smash इमोट मिल रहा है, जिससे आप दुश्मन की नॉक आउट करने का जश्न अलग अंदाज में मना सकते हैं। इसमें ड्रैगन फेस बैकपैक मिल रहा है। इसके अलावा, सनसेट बंडल और रैबिट हेट जैसे गेमिंग आइटम भी मिल रहे हैं। खुश करने वाली बात यह है कि इन सभी आइटम को आधे दाम पर खरीदा जा सकता है। आइए इस गेमिंग आर्टिकल में जानते हैं कैसे… और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन को खासतौर पर गेमर्स के लिए रोजाना अपडेट किया जाता है। इस स्टोर में अलग-अलग प्रकार के आइटम आधे दाम में मिलते हैं। यानी कि गेमर्स इससे आइटम्स को 50 प्रतिशत की छूट पर खरीद सकते हैं। आज मिलने वाले आइटम की बात करें, तो Big Smash इमोट को 599 डायमंड की बजाय 299 डायमंड में खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
इस स्टोर में Backpack-Dragon Bite 199 डायमंड में मिल रहा है, जिसकी असल कीमत 399 डायमंड है। Sunset Explorer बंडल का ओरिजनल प्राइस 899 डायमंड है, लेकिन यह गेमर्स के लिए 499 डायमंड में अवेलेबल है। वहीं, स्टोर से BP S12 Token को 10 डायमंड की जगह 5 डायमंड, रैबिट हैट को 399 डायमंड की जगह 199 डायमंड और Nightslayer Grizzly Weapon Loot Crate को 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में परचेज किया जा सकता है।
1. फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर से आइटम खरीदने के लिए गेम ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. फिर डेली स्पेशल टैब पर टैप करें।
4. अब आपको ऊपर बताए गए सभी आइटम आधे दाम पर मिलेंगे।
5. यहां से आप गेमिंग आइटम्स को कम भाव में खरीद सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स का यह स्टोर 19 घंटे तक लाइव रहेगा। आपको बता दें कि यह स्टोर 24 घंटे के बाद दोबारा अपडेट हो जाएगा और इसमें मिलने वाले आइटम भी बदल जाएंगे।