
Free Fire MAX में आज डेली स्पेशल के तहत प्लेयर्स को Street Boy Bundle के साथ-साथ The Swan इमोट और Show Off जैसे आइटम मिल रहे हैं। Daily Special इन-गेम स्टोर को एक ऐसा सेक्शन है, जो प्लेयर्स हर रोज कई आइटम बंपर डिस्काउंट के साथ बहुत कम में खरीदने का मौक देता है। गेमर्स मजेदार कॉस्मेटिक आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सस्ते में अपना बना सकती हैं। आज भी गेमर्स को विभिन्न आइटम मिल रहे हैं। आइये, इन्हें पाने का पूरा तरीका जानते हैं।
Free Fire MAX में हर रोज डेली स्पेशल की लिस्ट रिफ्रेश होती है। इसका मतलब है कि डेली नए-नए आइटम डिस्काउंट पर उपलब्ध होते हैं। गेमर्स 24 घंटे के अंदर एक दिन के लिए मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठाना होगा। एक दिन के बाद ऑफर्स और आइटम दोनों बदल जाएंगे।
गेमर्स इन सभी आइटम के साथ अपने गेम को और भी मजेदार बना पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language