25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में आज मिल रहा The Swan Emote और बहुत कुछ, ऐसे पाएं

Free Fire MAX Daily special में आज गेमर्स इमोट, वेपन सेट के साथ-साथ टोकन और बहुत कुछ पा सकते हैं। इन सभी आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 12, 2024, 10:12 AM IST

Free Fire MAX में आज डेली स्पेशल के तहत प्लेयर्स को Street Boy Bundle के साथ-साथ The Swan इमोट और Show Off जैसे आइटम मिल रहे हैं। Daily Special इन-गेम स्टोर को एक ऐसा सेक्शन है, जो प्लेयर्स हर रोज कई आइटम बंपर डिस्काउंट के साथ बहुत कम में खरीदने का मौक देता है। गेमर्स मजेदार कॉस्मेटिक आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सस्ते में अपना बना सकती हैं। आज भी गेमर्स को विभिन्न आइटम मिल रहे हैं। आइये, इन्हें पाने का पूरा तरीका जानते हैं।

Free Fire MAX Daily Special

Free Fire MAX में हर रोज डेली स्पेशल की लिस्ट रिफ्रेश होती है। इसका मतलब है कि डेली नए-नए आइटम डिस्काउंट पर उपलब्ध होते हैं। गेमर्स 24 घंटे के अंदर एक दिन के लिए मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठाना होगा। एक दिन के बाद ऑफर्स और आइटम दोनों बदल जाएंगे।

TRENDING NOW

  • आज गेमर्स को BP 3 Token 10 की जगह 5 डायमंड में मिल रहा है।
  • Street Biy Bundle को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के सात 1199 की जगह 599 डायमंड में खरीदने का मौका मिल रहा है।
  • Show Off को मात्र 49 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Long Pants (Black) 124 डायमंड में दिया जा रहा है।
  • 199 डायमंड वाले The Swan इमोट को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 99 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • The Executioner Weapon Set को 20 डायमंड में पा सकते हैं।

खरीदने का तरीका

  • गेमर्स को ये आइटम खरीदने के लिए फ्री फायर मैक्स ओपन करके अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद लॉबी में आपको लेफ्ट साइड में कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से Store सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Daily Special पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको जो खरीदना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें। फिर स्क्रीन पर आ रहा
  • Purchase बटन पर क्लिक करके वह आइटम पा लें।

गेमर्स इन सभी आइटम के साथ अपने गेम को और भी मजेदार बना पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language