Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 12, 2024, 10:12 AM (IST)
Free Fire MAX में आज डेली स्पेशल के तहत प्लेयर्स को Street Boy Bundle के साथ-साथ The Swan इमोट और Show Off जैसे आइटम मिल रहे हैं। Daily Special इन-गेम स्टोर को एक ऐसा सेक्शन है, जो प्लेयर्स हर रोज कई आइटम बंपर डिस्काउंट के साथ बहुत कम में खरीदने का मौक देता है। गेमर्स मजेदार कॉस्मेटिक आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सस्ते में अपना बना सकती हैं। आज भी गेमर्स को विभिन्न आइटम मिल रहे हैं। आइये, इन्हें पाने का पूरा तरीका जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire MAX में हर रोज डेली स्पेशल की लिस्ट रिफ्रेश होती है। इसका मतलब है कि डेली नए-नए आइटम डिस्काउंट पर उपलब्ध होते हैं। गेमर्स 24 घंटे के अंदर एक दिन के लिए मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठाना होगा। एक दिन के बाद ऑफर्स और आइटम दोनों बदल जाएंगे। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
गेमर्स इन सभी आइटम के साथ अपने गेम को और भी मजेदार बना पाएंगे। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज