comscore

Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल बहुत खास है। आज इस स्पेशल स्टोर में Thrash Metallic ग्लू वॉल स्किन और Lucky Koi बंडल जैसे कई शानदार आइटम मिल रहे हैं, जिन्हें आप आधे डायमंड में खरीद सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 06, 2025, 09:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए एक बार फिर डेली स्पेशल अपडेट हो गया है। इस खास स्टोर में आज Show Off पेट एक्शन, Thrash Metallic ग्लू वॉल स्किन, Alok Beach बॉडी और S8 Token Crate जैसे शानदार आइटम मिल रहे हैं। इन सभी को बहुत सस्ते में अनलॉक किया जा सकता है। इनके उपयोग से गेमिंग अनुभव बेहतर होगा और मैच खेलने में मजा आएगा। आइए यहां जानते हैं डेली स्पेशल के बारे में विस्तार से… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

Daily Special

Free Fire Max का डेली स्पेशल अहम हिस्सा है। यह स्पेशल स्टोर है, जहां गेमिंग आइटम्स पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इस ऑफ के साथ आइटम्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। इससे डायमंड की बचत होती है और कम दाम में एक्सक्लूसिव आइटम प्राप्त करने का मौका मिलता है। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

news और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल

Items

आज यानी 6 दिसंबर के डेली स्पेशल में निम्नलिखित आइटम्स आधे रेट में मिल रहे हैं :

  • Show Off की असली कीमत 99 डायमंड है, मगर यह डेली स्पेशल में 49 डायमंड में मिल रहा है।
  • BP S8 Token Crate को डेली स्पेशल से 20 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी असली कीमत 49 डायमंड है।
  • Lucky Koi Bundle का ओरिजनल प्राइज 899 डायमंड है, लेकिन इसे डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड में अनलॉक किया जा सकता है।
  • Thrash Metallic Gloo Wall Skin डेली स्पेशल 599 डायमंड की जगह 299 डायमंड में मिल रही है।
  • Alok’s Beach Body (Top) प्रीमियम आइटम है। इसे डेली स्पेशल से 399 डायमंड की बजाय 199 डायमंड में क्लेम किया जा सकता है।
  • Killspark Shinobi Weapon Loot Crate को भी 40 डायमंड की जगह 20 डायमंड में पाया जा सकता है।

ध्यान में रखने वाली बात

अंत में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सीमित समय के लिए एक्टिव होता है। समय पूरा होने के बाद यह सेक्शन खुद-ब-खुद अपडेट हो जाता है। इसमें मिलने वाले गेमिंग आइटम भी बदल जाते हैं। इस कारण गेमर्स को जल्द से जल्द आइटम्स खरीदने की सलाह दी जाती है।