Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स में हर रोज डेली स्पेशल रिवॉर्ड के तहत कई कॉस्मेटिक आइटम को बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिलता है। आज प्लेयर्स इमोट जैसे कई धमाकेदार आइटम पा सकते हैं। इनकी कीमत काफी कम है। गेमर्स के पास इन कॉस्मेटिक आइमट को पाने के लिए 24 घंटे यानी एक दिन का समय होता है। एक दिन के बाद डेली स्पेशल रिवॉर्ड की लिस्ट में आइटम अपडेट हो जाते हैं। आइये, आज कौन से आइटम सस्ते में मिल रहे हैं।
Free Fire MAX Daily Special Reward
फ्री फायर मैक्स में स्टोर सेक्शन के तहत डेली स्पेशल का ऑप्शन मिलता है। गेमर्स बहुत कम दाम में यहां अच्छे कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। ये जीतने में गेमर्स की मदद करते हैं। आज मिल रहे आइटम की लिस्ट नीचे दी गई है।
- Gun Skin (Kingfisher + M500) को गेमर्स माक्ष 20 डायमंड में पा सकते हैं। यह अभी 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है।
- Shimmy इमोट को 99 डायमंड की जगह 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर 49 डायमंड में पाने का मौका है।
- वहीं, Pirate’s Straw Hat को 199 डायमंड की जगह 99 डायमंड में खरीदने का मौका है। इस पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है।
- Monster Truck – Beastly Rover आद मात्र 399 डायमंड में मिल रहा है। इसकी कीमत 799 डायमंड है।
- BP S3 Token की कीमत 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 10 की जगह 5 डायमंड हो गई है।
- Mad Brickman Bundle आज 899 डायमंड नहीं बल्कि 449 डायमंड में मिल रहा है। इस पर भी 50 प्रतिशत छूट है।
कैसे खरीदें?
- Daily Special पेज तक पहुंचने के लिए गेमर्स को सबसे पहले डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
- लॉबी में लेफ्ट साइड में स्टोर पर ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करके आपको Daily Special का सेक्शन दिखेगा। यहां टैप करें।
- अब आप जो आइटम खरीदना चाहते हैं, उस पर टैप करें और स्क्रीन पर बीच में आ रहे Purchase बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप काफी सस्ते में एक से एक अच्छे कॉस्मेटिक आइटम खरीदकर अपने गेम को और भी मजेदार बना सकते हैं। इनसे जीतने में भी काफी मदद मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।