comscore

Free Fire MAX Daily Special में आज पाएं Katana- Black Honor और Dribble King Emote, मिल रही 50% छूट

Free Fire MAX Daily Special में आज प्लेयर्स Katana- Black Honor और Dribble King Emote जैसे आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा, बंडल पर भी छूट है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 28, 2025, 10:01 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Daily Special में आज प्लेयर्स को कई धमाल कॉस्मेटिक आइटम पर डिस्काउंट मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena, Daily Special Store के तहत प्लेयर्स 50 प्रतिशत छूट पर आइटम खरीदने का मौका देता है। गेमर्स हर रोज नए-नए कॉस्मेटिक आइटम जैसे इमोट, बंडल और गन स्किन को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइये, आज मिल रहे ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

Free Fire MAX Daily Special

Free Fire MAX Daily Special में प्लेयर्स कई ऑफर्स पा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि हर रोज नए-नए आइटम पर डिस्काउंट मिलता है। इसका मतलब है कि आज यानी 28 फरवरी, 2025 को लाइव हुए ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए गेमर्स के पास केवल आज का ही समय है। इसके बाद ऑफर्स आर आइटम्स की लिस्ट बदल जाएगी। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

आज इन आइटम्स पर मिल रहा डिस्काउंट

  • Dribble King
  • Scorpio Token
  • Sealie
  • Shadow Striker Bundle
  • Katana- Black Honor
  • Carnival Carnage Weapon Loot Crate

किस आइटम पर है कितना डिस्काउंट?

  • Dribble King Emote को आज मात्र 299 डायमंड में पा सकते हैं। इसकी कीमत 599 डायमंड है।
  • Scorpio Token आज 10 की जगह 5 डायमंड में मिल रहा है।
  • Sealie आज 599 डायमंड में मिल रहा है।
  • Shadow Striker Bundle को आज मात्र 449 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Katana- Black Honor प्लेयर्स को आज 149 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Carnival Carnage Weapon Loot Crate पर भी आज 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है।

ऐसे पाएं ऑफर

  • ऊपर बताए गए ऑफर पाने के लिए गेमर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में Garena Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • इसके बाद गेमर्स को लॉबी में दिए गए Store ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यह आपको लेफ्ट साइड में मिलेगा।
  • अब प्लेयर्स को Daily Special सेक्शन में जाना होगा।
  • यहां सभी आइटम्स की लिस्ट और उन पर मिल रहे ऑफर्स दिखाई देंगे।
  • आप स्क्रीन पर दिए गए Purchase बटन पर क्लिक करके अपना पसंदीदा आइटम खरीद सकते हैं।
news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें