Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 25, 2025, 01:53 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए खुशखबरी है। आज यूजर्स फ्री फायर मैक्स गेम का रेयर Wilderness Hunter बंडल Unlock कर सकते हैं, वो भी हाफ रेट में। जी हां, गेम डेवलपर कंपनी ने इस खास बंडल को आप Daily Special स्टोर में एड किया है। यह स्टोर वैसे ही प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इस स्टोर से प्लेयर्स रोजाना कई तरह के इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सोने पर सुहागा तब होता है, जब इस सेक्शन में कंपनी कई रेयर इन-गेम आइटम्स को एड करती है। आज इस स्टोर से आप 899 डायमंड्स की कीमत वाला बंडल महज 499 डायमंड्स में पा सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
जैसे कि हमने बताया Free Fire Max में Daily Special एक खास सेक्शन है। इस सेक्शन में डेली कई इन-गेम आइटम्स एड होते हैं। खास बात यह है कि इन सभी आइटम्स को आप डेली स्पेशल सेक्शन से आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। दरअसल, इस सेक्शन में मिलने वाले सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर से Wilderness Hunter बंडल और Kemusan Emote को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
1. Scorpio Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से आज 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
2. Wilderness Hunter Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में आज डेली स्पेशल स्टोर से एक्सेस कर सकते हैं।
3. Banished Biker (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Caesar की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Crimson Heir (Parafal + Woodpecker) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Kemusan की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।