Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 28, 2025, 04:53 PM (IST)
Free Fire Max में आज Vampire Malevolence (M82B+ MPS) वेपन लूट क्रेट पाया जा सकता है। इस शानदार लूट क्रेट को Daily Special सेक्शन में शामिल किया गया है। अगर आप अपने वेपन्स के लिए नई लूट क्रेट लेने की सोच रहे थे, तो यह सेक्शन आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। आज सिर्फ लूट क्रेट ही नहीं बल्कि आप Crossroad Idol Bundle को भी इस सेक्शन से पा सकते हैं। इसके अलावा, यहां आज Top Scorer इमोट को भी पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
Free Fire Max का Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी डेली नए-नए इन-गेम आइटम्स को एड करती है, जिन्हें आप हाफ रेट में क्लेम कर सकते हैं। दरअसल, इसकी वजह इस स्टोर पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर है। दरअसल, इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स हाफ रेट में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर में Vampire Malevolence (M82B+ MPS) Weapon Loot Crate, Crossroad Idol Bundle और Top Scorer Emote जैसे आइटम्स को आज पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim
1. Top Scorer Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज 299 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 26 November 2025: जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Outfits-Gloo Wall स्किन आज
2. BP S7 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आपको 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Crossroad Idol Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Classic Jazz Glasses की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको 199 डायमंड्स में आज मिलने वाला है।
5. Backpack Straw Hat की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6. Vampire Malevolence M82B+ MPS Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। इस तरह आप फ्री फायर मैक्स के पॉपुलर स्टोर से इन रेयर आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।