Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 05, 2025, 03:44 PM (IST)
Free Fire Max में Tiger Fury ग्लू वॉल स्किन मिल रही है। इस ग्लू वॉल स्किन को आप Daily Special स्टोर से आधी कीमत में पा सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में आगे बढ़ने व दुश्मन को मारने के लिए कई इन-गेम आइटम्स चाहिए होते हैं। अक्सर एक-साथ कई आइटम्स खरीदने पर आपकी जेब खाली हो जाती है। दरअसल, इस गेम में सभी आइटम्स खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं, जिन्हें असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप भी ज्यादा पैसे खर्च होने की वजह से गेम में नए इन-गेम आइटम्स खरीदने से बचते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
Free Fire Max में Daily Special स्टोर एक स्पेशल सेक्शन है, जिसमें डेली नए-नए इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है। खास बात यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इसके पीछे की वजह डेली स्पेशल का स्पेशल डिस्काउंट है। जी हां, इस सेक्शन में उपलब्ध सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। इस डिस्काउंट के बाद आप आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यदि किसी प्रोडक्ट की कीमत 10 डायमंड्स है, तो वो आपको इस सेक्शन में 5 डायमंड्स में मिलेगा। यहां देखें आज इस सेक्शन में आपको क्या कुछ मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
1. Dreamy Club (Head) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special सेक्शन से 299 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स
2. BP S11 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि 5 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Essential Explorer Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Parachute Glow Lotus की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Storm Surge (Kingfisher + M24) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Tiger Fury Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।