comscore

Free Fire MAX का गजब ऑफर, आज आधे दाम में पाएं Emote, Bundle और Gloo Wall

Free Fire MAX Daily Special में आज प्लेयर्स को आधे दाम में ग्लू वॉल, इमोट के साथ-साथ बंडल जैसे कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 26, 2024, 09:02 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में गेमर्स को Daily Special के तहत कई गजब आइटम पाने का मौका मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेली स्पेशल इन-गेम स्टोर का हिस्सा है। इसके तहत गेमर्स को हर रोज विभिन्न आइटम भारी डिस्काउंट में खरीदने का मौका मिलता है। वे छोटी संख्या में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करके कई कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। आज गेमर्स को ग्लू वॉल, इमोट और बंडल जैसे आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट में मिल रहे हैं। वे मात्र 5 आइटम में भी कुछ चीजें खरीद सकते हैं। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल

Free Fire MAX Daily Special

फ्री फायर मैक्स में हर रोज डेली स्पेशल सेक्शन के तहत गेमर्स को अलग-अलग आइटम पर डिस्काउंट मिलता है। यह ऑफर एक दिन यानी 24 घंटे के लिए लाइव होता है। 24 घंटे के बाद आइटम और डिस्काउंट की नई लिस्ट जारी होती है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका

डिस्काउंट और आइटम की लिस्ट

  • आज यानी 26 अक्टूबर, 2024 को गेमर्स को मात्र 99 डायमंड में Show Off इमोट पाने का मिल रहा है। इसकी कीमत आमतौर पर 199 डायमंड है।
  • इसके अलावा, 10 डायमंड वाले BP S4 Token को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 5 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Observer 1937 आइटम 899 डायमंड की जगह 449 डायमंड में मिल रहा है।
  • Rapper Overload Bundle आज 449 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
  • Gloo Wall – Death Guardian पर 50 प्रतिशत छूट है। यह 599 की जगह 299 डायमंड में मिल रहा है।
  • Fire and Ice Weapon Loot Crate को मात्र 20 डायमंड में पा सकते हैं।

डेली स्पेशल सेक्शन तक पहुंचने का तरीका

  • गेमर्स को आधे दाम में आइटम खरीदने के लिए सबसे पहले डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • इसके बाद लॉबी के लेफ्ट साइड में आपको Store का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करें। फिर Daily Special सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आ रहे Purchase ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप बहुत सस्ते में कई आइटम पा सकते हैं।
news और पढें: Free Fire Max में Moon Flip Emote को पाने का मौका, Daily Special से करें Claim