Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 26, 2024, 09:02 AM (IST)
Free Fire MAX में गेमर्स को Daily Special के तहत कई गजब आइटम पाने का मौका मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेली स्पेशल इन-गेम स्टोर का हिस्सा है। इसके तहत गेमर्स को हर रोज विभिन्न आइटम भारी डिस्काउंट में खरीदने का मौका मिलता है। वे छोटी संख्या में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करके कई कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। आज गेमर्स को ग्लू वॉल, इमोट और बंडल जैसे आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट में मिल रहे हैं। वे मात्र 5 आइटम में भी कुछ चीजें खरीद सकते हैं। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
फ्री फायर मैक्स में हर रोज डेली स्पेशल सेक्शन के तहत गेमर्स को अलग-अलग आइटम पर डिस्काउंट मिलता है। यह ऑफर एक दिन यानी 24 घंटे के लिए लाइव होता है। 24 घंटे के बाद आइटम और डिस्काउंट की नई लिस्ट जारी होती है। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस