Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 26, 2024, 09:02 AM (IST)
Free Fire MAX में गेमर्स को Daily Special के तहत कई गजब आइटम पाने का मौका मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेली स्पेशल इन-गेम स्टोर का हिस्सा है। इसके तहत गेमर्स को हर रोज विभिन्न आइटम भारी डिस्काउंट में खरीदने का मौका मिलता है। वे छोटी संख्या में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करके कई कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। आज गेमर्स को ग्लू वॉल, इमोट और बंडल जैसे आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट में मिल रहे हैं। वे मात्र 5 आइटम में भी कुछ चीजें खरीद सकते हैं। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में हर रोज डेली स्पेशल सेक्शन के तहत गेमर्स को अलग-अलग आइटम पर डिस्काउंट मिलता है। यह ऑफर एक दिन यानी 24 घंटे के लिए लाइव होता है। 24 घंटे के बाद आइटम और डिस्काउंट की नई लिस्ट जारी होती है। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim