Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 09, 2025, 12:46 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में Rookie Devil Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन से आधी कीमत में पा सकते हैं। बंडल की बात करें, तो इसमें टॉप, बॉटम, शूज, मास्क व हेड आदि शामिल है। इस बंडल की मदद से आप गेम में अपने कैरेक्टर एक अलग ही फंकी लुक दे सकते हैं। बंडल के अलावा, इस सेक्शन में आज More Practice Emote भी पाने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स
Free Fire Max में Rookie Devil Bundle की कीमत आमतौर पर 1199 डायमंड्स है। इतना महंग होने की वजह से ज्यादातर प्लेयर इस बंडल को खरीद नहीं पाते, लेकिन आज आप इस बंडल को गेम से आधी कीमत में खरीद सकेंगे। इसका मतलब यह है कि 1199 डायमंडस वाले बंडल को आप गेम से आज 599 डायमंड्स में ही पा सकेंगे। इसकी वजह डेली स्पेशल सेक्शन है। जी हां, डेली स्पेशल सेक्शन अपने डिस्काउंट की वजह से जाना जाता है। डेली स्पेशल सेक्शन में सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
1. More Practice की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल से 299 डायमंड्स में पा सकेंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
2. Sweetheart Cupid (Mask) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल से 299 डायमंड्स में पा सकेंगे।
3. BP S10 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल से 5 डायमंड्स में पा सकेंगे।
4. Rookie Devil Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल से 599 डायमंड्स में पा सकेंगे।
5. Force of Earth की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल से 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।
6. MP 40 New Year Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल से 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. यहां ही आपको आज के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट दिखेगी।