comscore

Free Fire Max में More Practice Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें प्रोसेस

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से More Practice Emote और Coral Trouble Bundle को आधे दाम में पा सकेंगे। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2025, 04:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से More Practice Emote को पा सकते हैं, वो भी आधी कीमत में। इस इमोट का इस्तेमाल आप सामने वाले दुश्मन को अपनी पावर दिखाने के लिए कर सकते हैं। साथ ही यह इमोट आपके कैरेक्टर को गेम में एक कूल मोशन प्रोवाइड करेगा। सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि डेली स्पेशल सेक्शन से आप Coral Trouble Bundle को भी आधी कीमत में पा सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-4 बेस्ट इवेंट, सस्ते में मिल रही FWS Will Of Fire और Evo Skins

Free Fire Max में आज More Practice Emote पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को आप गेम से आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। दरअसल, फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन अपने साथ गजब का डिस्काउंट ऑफर लेकर आता है। इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद आप उस आइटम को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि इस सेक्शन से बंडल आदि को भी आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Code 13 November 2025: फ्री मिल रही Gun Skin और Outfits, अनलॉक करने के लिए करें कोड रिडीम

Daily Special

1. More Practice Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special सेक्शन से 299 डायमंड्स में पाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Rosy Smile Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

2. BP S10 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Skull Punker (Mask) की कीमत 449 डायमंड्स है, जिसे आप 224 डायमंड्स में पा सकेंगे।

4. Coral Trouble Bundle की कीमत 889 डायमंड्स है, जो कि आपको यहां से 899 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Skyboard Violet Discharge की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकेंगे।

6. MP 40 New Yar Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

Daily Special कैसे करें एक्सेस

  • सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम ओपन कर लें।
  • इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
  • यहां आपको आज मिलने वाले Daily Special का सेक्शन दिखाई देगा।
  • यहां से आप आज मिलने वाले आइटम्स को आधी कीमत में एक्सेस कर पाएंगे।