comscore

Free Fire Max प्लेयर्स की मौज, Hungry Doge लूट बॉक्स आधे Diamonds में पाएं

Free Fire Max में Hungry Doge लूट बॉक्स और Swordsman Legends Gloo Wall Skin जैसे इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Aug 27, 2025, 03:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के आइटम्स मौजूद है। हालांकि, इन आइटम्स को गेम में पाने के लिए प्लेयर्स को अपनी जेब हल्की करनी पड़ती है। अगर आप गेम में नए-नए आइटम्स पाना भी चाहते हैं, लेकिन अपने पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप डेली स्पेशल सेक्शन का रूख कर सकते हैं। डेली स्पेशल की बात करें, तो यह इस गेम का बेहद ही पॉपुलर सेक्शन है। इस सेक्शन में आपको रोजाना रेयर इन-गेम आइटम्स को पाने का मौका मिलता है। इसके अलावा, इस सेक्शन से आइटम्स खरीदने पर आपकी जेब भी ज्यादा खाली नहीं होती। दरअसल, यह सेक्शन अपने साथ धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में बिना Diamond में मिल रही Winter Bones स्किन, ऐसे पाएं

Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो इस सेक्शन में आपको सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इस तरह हर आइटम की कीमत आधी हो जाती है। अगर किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, वो आपको डेली स्पेशल सेक्शन में 50 डायमंड्स में मिल जाएगा। आज इस सेक्शन से आप Hungry Doge लूट बॉक्स और Swordsman Legends Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलने वाला है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 4 December 2025: लेटेस्ट कोड जारी, पाएं Pet-Character बिल्कुल फ्री

Daily Special

1. Dreamy Club (Top) की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special सेक्शन से 449 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं

2. Hungry Doge Loot Box की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में आज गेम में क्लेम कर सकते हैं।

3. Bp S10 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज 5 डायमंड्स में ही मिल जाएगा।

4. Youngster Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 449 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Carnival Carnage Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज 20 डायमंड्स में ही खरीद सकते हैं।

6. Swordsman Legends Gloo Wall Skin की कीमत आम दिनों में 399 डायमंड्स रहती है, लेकिन इस आप आज डेली स्पेशल सेक्शन से 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।