Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 13, 2025, 06:04 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स की मौज हो गई है। आज फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को गेम में Evil Howler Loot Box और Battle Angel Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। डेली स्पेशल स्टोर की बात करें, तो यह इस गेम का पॉपुलर सेक्शन है, जिसके अपडेट होने का इंतजार प्लेयर्स बेसब्री से करते हैं। आज के लिए गेम डेवलपर कंपनी ने इस स्टोर को अपडेट कर दिया है, जिसमें कई रेयर आइटम्स को शामिल किया गया है जिसे आप आम इन-गेम स्टोर से नहीं पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की खासियत की बात करें, तो यह स्टोर आप आधे रेट पर इन-गेम आइटम्स पाने का मौका देता है। यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो उसे आप इस स्टोर से 50 डायमंड्स में पा सकते हैं। इसकी वजह स्टोर में मिल रहा 50 प्रतिशत डिस्काउंट है। जी हां, इस स्टोर पर मिलने वाले सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद उसे आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से प्लेयर्स Evil Howler Loot Box और Battle Angel Bundle को आधी कीमत में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
1. Evil Howler Loot Box की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 149 डायमंड्स में पाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
2. BP S12 Token की कीमत 10 डामंड्स है, जो कि आज 5 डायमंड्स में ही मिल रहा है।
3. Sealie की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Battle Angel Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Fiery Rush (M82B + Heal Pistol) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आज मिल रहा है।
6. Shimmy की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर पर क्लिक करें।
3. स्टोर सेक्शन में आपको टॉप पर डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को पा सकते हैं।