comscore

Free Fire Max में Brokebone Sheriff बंडल करें क्लेम, जानें पाने का तरीका

Free Fire Max में आज Brokebone Sheriff बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप हाफ प्राइज में क्लेम कर सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 31, 2024, 05:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपने नाम की तरह ही एक खास स्टोर है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए इन-गेम आइटम्स एड करती है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन आइटम्स को आप आधी कीमत में अपना बना सकते हैं। आज फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में Brokebone Sheriff Bundle और Kemusan Emote पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम

Daily Special Store

Free Fire Max में रोजाना की तरह आज भी Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप इने हाफ प्राइज में अपना सकते हैं। आपको बता दें, डायमंड्स फ्री फायर मैक्स की करेंसी है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

इस करेंसी के जरिए ही गेम में आप किसी आइटम को खरीद सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड्स करेंसी के लिए प्लेयर्स को गेम में अपने असली पैसे लगाने होते हैं। इस तरह इन-डायरेक्टली आप गेम में नए आइटम्स पाने के लिए अपने पैसे खर्च करते हैं। अगर आप गेम में अपने ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

Daily Special Reward

1. Skyboard- Colossus की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर में 149 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

2. Universal Evo Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

3. Brokebone Sheriff Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

4. Vampire Malevolence (M82B+MPS) Weapon Loot Crate

5. Kemusan की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

6. Swifts की कीमत 149 डायमंड्स है, जिसे आप 74 डायमंड्स में पा सकेंगे।