comscore

Free Fire Max में हाफ रेट में मिल रहा Blazing Heart Top, अपने कैरेक्टर के लिए पाएं डैशिंग लुक, जानें कैसे

Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Blazing Heart (Top) और Armor of Riches Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में पाया जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: Aug 10, 2025, 04:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप Blazing Heart (Top) और Armor of Riches Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्टोर की सबसे बड़ी खासियत यह ही है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में अक्सर सपोर्ट इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स के जरिए आप मौजूद इन-गेम आइटम्स को कस्टमाइज कर सकते हैं और गेम में अपनी मौजूदगी को अपग्रेड कर सकते हैं। गेम डेवलपर कंपनी अक्सर इस स्टोर में बंडल, वेपन लूट क्रिएट, इमोट व ग्लू वॉल स्किन को शामिल करती है। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से आप Blazing Heart (Top) और Armor of Riches Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Daily Special

1. Blazing Heart (Top) की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको 449 डायमंड्स में आज मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में Astro Egghunter पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

2. Loot Box Otherworldly की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज सिर्फ 5 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Armor of Riches Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

5. Storm Surge (Kingfisher + M24) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Happy Dancing की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

Daily Special

डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर पर क्लिक करें। यहां आपको आज के लिए जारी डेली स्पेशल स्टोर दिखाई देगा। यहां से आज सभी आइटम्स को हाफ रेट में क्लेम कर सकते हैं।