
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2025, 03:57 PM (IST)
Free Fire Max में प्लेयर्स को आज Airspeed Ace Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को गेम के Daily Special सेक्शन में एड किया गया है। इस सेक्शन की सबसे बड़ी खूब इसका डिस्काउंट ऑफर होता है। यह इस गेम का इकलौता स्टोर सेक्शन है, जहां आपको कई तरह के इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। जैसे ही ये आइटम इस स्टोर में एड होते हैं, वैसे ही इन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर लागू हो जाता है। इसके बाद आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से प्लेयर्स Airspeed Ace Bundle को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सिर्फ बंडल ही नहीं बल्कि आज इस स्टोर में आपको Color Vibes Gloo Wall Skin पाने का मौका मिलने वाला है। यह एक यूनिक डिजाइ वाली ग्लू वॉल स्किन है, जिसे आप गेम स्टोर से 399 डायमंड्स में खरीद सकते हैं, लेकिन आज यह आपको हाफ रेट में मिल रही है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
आज इस स्टोर से आपको BP S2 Token हाफ रेट में मिल रहा है। इसकी कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में आज पा सकते हैं। वहीं, Airspeed Ace Bundle इस लिस्ट का सबसे प्रीमियम आइटम है, जिसकी कीमत 899 डायमंड्स है। हालांकि, उसे आप 449 डायमंड्स में पा सकतेहैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Top Chef (Bottom) की कीमत इस गेम में 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। Utopia की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में मिल रहा है। वहीं, Fiery Rush (M82B + Heal Pistol) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आपको मिलने वाला है। Color Vibes Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स खरीद सकते हैं।