comscore

Free Fire Max प्लेयर्स की मौज, आधे दाम में Airspeed Ace बंडल Claim करने का मौका

Free Fire Max में आज प्लेयर्स Airspeed Ace Bundle और Color Vibes Gloo Wall Skin को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। ये सभी आइटम्स Daily Special स्टोर पर एड हो चुके हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2025, 03:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में प्लेयर्स को आज Airspeed Ace Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को गेम के Daily Special सेक्शन में एड किया गया है। इस सेक्शन की सबसे बड़ी खूब इसका डिस्काउंट ऑफर होता है। यह इस गेम का इकलौता स्टोर सेक्शन है, जहां आपको कई तरह के इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। जैसे ही ये आइटम इस स्टोर में एड होते हैं, वैसे ही इन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर लागू हो जाता है। इसके बाद आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से प्लेयर्स Airspeed Ace Bundle को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सिर्फ बंडल ही नहीं बल्कि आज इस स्टोर में आपको Color Vibes Gloo Wall Skin पाने का मौका मिलने वाला है। यह एक यूनिक डिजाइ वाली ग्लू वॉल स्किन है, जिसे आप गेम स्टोर से 399 डायमंड्स में खरीद सकते हैं, लेकिन आज यह आपको हाफ रेट में मिल रही है। news और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू

Daily Special

आज इस स्टोर से आपको BP S2 Token हाफ रेट में मिल रहा है। इसकी कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में आज पा सकते हैं। वहीं, Airspeed Ace Bundle इस लिस्ट का सबसे प्रीमियम आइटम है, जिसकी कीमत 899 डायमंड्स है। हालांकि, उसे आप 449 डायमंड्स में पा सकतेहैं। news और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम

Top Chef (Bottom) की कीमत इस गेम में 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। Utopia की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में मिल रहा है। वहीं, Fiery Rush (M82B + Heal Pistol) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आपको मिलने वाला है। Color Vibes Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स खरीद सकते हैं।