Free Fire MAX Daily Special for February 1, 2025: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को डेली स्पेशल के तहत Matrix Boi Bundle और Gloo wall – Hysteria जैसे आइटम्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena हर रोज नए-नए आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर करता है। यह ऑफर एक दिन यानी 24 घंटे के लिए होता है। उसके बाद आइटम्स की लिस्ट बदल जाती है। साथ ही, उन पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर भी चेंज हो जाता है।
और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire MAX Daily Special for February 1, 2025
Free Fire MAX Daily Special उन प्लेयर्स के लिए काफी उपयोगी है, जिनके पास पर्याप्त डायमंड यानी इन गेम करेंसी नहीं होते हैं। यहां वे बेहद कम डायमंड में उन कॉस्मेटिक आइटम्स को खरीद सकते हैं, जो काफी मंहगे मिलते हैं और गेम को मजेदार भी बनाते हैं।
और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
ऑफर का लाभ उठाने का तरीका
- प्लेयर्स को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Free Fire MAX में लॉग इन करना होगा।
- फिर आपको लॉबी में लेफ्ट साइड पर एक Store का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन्स आएंगे।
- आपको Daily Special पर क्लिक करना है।
- फिर आपको आइटम की लिस्ट मिल जाएगी।
- आप purchase बटन क्लिक करके आइटम खरीद पा सकते हैं।
इन आइटम्स पर मिल रहा डिस्काउंट
- Galaxy Tailor Token को आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट में 10 की जगह 5 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
- Matrix Boi Bundle आज 899 में नहीं ब्लिक 449 डायमंड में मिल रहा है। इस पर 50 प्रतिशत की छूट है।
- Budgerigar (Top) आज 299 डायमंड में मिल रहा है। इसकी कीमत 599 डायमंड है। इस पर 50 प्रतिशत की छूट है।
- Genesis को आज 49 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 99 डायमंड है।
- Gloo Wall – Hysteria आज 50 प्रतिशत छूट पर 199 डायमंड में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 399 डायमंड है।
- Merciless Necromancer Loot Crate आज 20 डायमंड में मिल रहा है।
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका