Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 01, 2025, 03:49 PM (IST)
Free Fire MAX Daily Special for February 1, 2025: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को डेली स्पेशल के तहत Matrix Boi Bundle और Gloo wall – Hysteria जैसे आइटम्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena हर रोज नए-नए आइटम्स पर डिस्काउंट ऑफर करता है। यह ऑफर एक दिन यानी 24 घंटे के लिए होता है। उसके बाद आइटम्स की लिस्ट बदल जाती है। साथ ही, उन पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर भी चेंज हो जाता है। और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे
Free Fire MAX Daily Special उन प्लेयर्स के लिए काफी उपयोगी है, जिनके पास पर्याप्त डायमंड यानी इन गेम करेंसी नहीं होते हैं। यहां वे बेहद कम डायमंड में उन कॉस्मेटिक आइटम्स को खरीद सकते हैं, जो काफी मंहगे मिलते हैं और गेम को मजेदार भी बनाते हैं। और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल