comscore

Free Fire Max में आधे Diamonds में Floral Fortune बंडल करें Claim, जानें कैसे

Free Fire Max में Floral Fortune Bundle को आधे Diamonds में पाने का मौका। आइटम्स को आप Daily Special से पा सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2025, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Floral Fortune बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप आज Daily Special सेक्शन से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दिवाली के मौके पर यह बंडल आपके कैरेक्टर के लिए परफेक्ट रहने वाला है। इस बंडल में शानदार टॉप, बॉटम, शूज व हेड जैसे इन-गेम आइटम्स शामिल है। बंडल के अलावा, डेली स्पेशल स्टोर से आप आप Top Scorer Emote व BP S12 Token जैसे आइटम्स को भी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Gold Royale Voucher और स्पेशल वॉइस पैक फ्री, ऐसे करें अपने नाम

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप Floral Fortune Bundle और Top Scorer Emote जैसे इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, डेली स्पेशल में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। 50 प्रतिशत ऑफ के बाद आप उन आइटम्स को गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 7 October 2025: नए कोड रिडीम कर पाएं डायमंड-आउटफिट बिल्कुल फ्री!

Daily Special

1. Top Scorer Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 200 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Blade from Heart Dual इमोट मिल रहा FREE, नया Faded Wheel इवेंट हुआ LIVE

2. BP S12 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Midnight Oni (Mask) की कीमत 224 डायमंड्स है, जो कि आपको 449 डायमंड्स में खरीद सकते है।

4. Floral Fortune Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

5. Loot Box Spot On की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Nightslayer Grizzly (SVD + UMP) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

Daily Special कैसे करें एक्सेस?

1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं।

3. यहां आपको डेली स्पेशल का सेक्शन दिखेगा।

4. इस सेक्शन में आपको आज मिलने वाले आइटम्स दिखेंगे, जिन्हें आप डायमंड्स खर्च करके क्लेम कर सकते हैं। इन आइटम्स को आप आधी कीमत में पा सकेंगे।