08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Come and Dance इमोट और Ketchup Gal बंडल पाने का चांस, जानें कैसे करें क्लेम

Free Fire Max में Come and Dance इमोट और Ketchup Gal बंडल मिल रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन दोनों आइटम को Daily Special सेक्शन से कम Diamonds में खरीद सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 08, 2024, 01:04 PM IST

Free Fire MAX Neww (2)

Free Fire Max में प्लेयर्स के लिए Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इसमें Come and Dance इमोट और Ketchup Gal बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम से गेम में आपको अलग और बेहतर पहचान मिलेगी। डेली स्पेशल सेक्शन को खासतौर पर गेमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए लाइव किया जाता है। इससे गेमर्स कम खर्च में प्रीमियम आइटम पाकर गेम में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन गेमिंग स्टोर से कई बेहतर है। इस सेक्शन में स्टोर के मुकाबले आधी कीमत में प्रीमियम गेमिंग आइटम मिलते हैं। ये आइटम आम स्टोर में लिस्ट नहीं होते हैं।

इस कारण ज्यादातर प्लेयर आइटम मिस कर देते हैं, लेकिन जिन गेमर्स को डेली स्पेशल सेक्शन का पता है, वो इसका फायदा उठा लेते हैं। हम आपको नीचे डिटेल में बताने जा रहे है कि कौन-सा आइटम कितने डायमंड में मिल रहा है।

1. Ketchup Gal बंडल 1199 डायमंड की बजाय 599 डायमंड में मिल रहा है।
2. Come and Dance इमोट 199 की बजाय 99 डायमंड में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
3. Wildhog Mask को 199 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
4. Parachute 49 डायमंड में अवेलेबल है।
5. Predatory Cobra Token 5 डायमंड में मिल रहा है।
6. Fierce Weapon Loot क्रेट को 20 डायमंड में खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

कैसे डेली स्पेशल से खरीदें आइटम ?

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • अब स्टोर में जाएं।
  • दूसरे स्थान पर मौजूद डेली स्पेशल सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको बडंल और इमोट दिखाई देंगे।
  • इन पर क्लिक करके आप इन आइटम्स को खरीद सकते हैं।

फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) ने सितंबर में अपने खिलाड़ियों के लिए अपडेट जारी किया था। इस अपडेट के तहत गेम में नई गन से लेकर थीम तक को जोड़ा गया। इसके अलावा, गेम के ग्राफिक्स में भी सुधार किया गया।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language