Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 27, 2025, 11:56 AM (IST)
Free Fire Max गेमर्स के बीच गेमिंग आइटम जैसे वेपन स्किन, इमोट, बंडल, ग्लू वॉल, पेट और कैरेक्टर आदि की बहुत ज्यादा डिमांड है, लेकिन अधिकतर गेमर्स डायमंड की कमी के कारण गेमिंग आइटम नहीं खरीद पाते हैं। यही वजह है कि गेम मेकर Garena गेमिंग इवेंट और रिडीम कोड रिलीज करता है, जिससे एक्सक्लूसिव आइटम को पाने का मौका मिलता है। इसके अलावा, रोजाना Daily Special सेक्शन भी अपडेट करता है, जहां से किसी भी आइटम को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Hot Pink Hound Bundle आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन बेहद खास है। इस स्टोर में चुनिंदा गेमिंग आइटम्स को 50 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध कराया जाता है, जिससे गेमर्स किसी भी आइटम को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इससे डायमंड की बचत होती है और गेमर्स को प्रीमियम आइटम अनलॉक करने का अवसर मिलता है। अगर आप आज कुछ खास खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आज के डेली स्पेशल से Color Vibes ग्लू वॉल स्किन समेत बंडल और बीपी टोकन क्रेट जैसे धमाकेदार आइटम बहुत कम दाम में अपना बनाया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले गमिंग आइटम सीमित समय तक खरीदारी के लिए अवेलेबल रहते हैं। इन आइटम को तय समय के अंदर ही अनलॉक करना पड़ता है। समय खत्म होने के बाद सेक्शन अपडेट हो जाता है और उसमें मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं।