comscore

Free Fire Max: आधे दाम में आपकी होगी Color Vibes ग्लू वॉल स्किन, यहां से खरीदने पर होगी Diamonds की बचत

Free Fire Max Daily Special सेक्शन में आज Color Vibes Gloo Wall स्किन मिल रही है। इसके साथ English Uniform बंडल और Backpack-Black Dragon भी मिल रहा है। इन सभी को आधी कीमत में अनलॉक किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 27, 2025, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max गेमर्स के बीच गेमिंग आइटम जैसे वेपन स्किन, इमोट, बंडल, ग्लू वॉल, पेट और कैरेक्टर आदि की बहुत ज्यादा डिमांड है, लेकिन अधिकतर गेमर्स डायमंड की कमी के कारण गेमिंग आइटम नहीं खरीद पाते हैं। यही वजह है कि गेम मेकर Garena गेमिंग इवेंट और रिडीम कोड रिलीज करता है, जिससे एक्सक्लूसिव आइटम को पाने का मौका मिलता है। इसके अलावा, रोजाना Daily Special सेक्शन भी अपडेट करता है, जहां से किसी भी आइटम को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल सेक्शन बेहद खास है। इस स्टोर में चुनिंदा गेमिंग आइटम्स को 50 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध कराया जाता है, जिससे गेमर्स किसी भी आइटम को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इससे डायमंड की बचत होती है और गेमर्स को प्रीमियम आइटम अनलॉक करने का अवसर मिलता है। अगर आप आज कुछ खास खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आज के डेली स्पेशल से Color Vibes ग्लू वॉल स्किन समेत बंडल और बीपी टोकन क्रेट जैसे धमाकेदार आइटम बहुत कम दाम में अपना बनाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim

news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज

Items

  • BP S3 टोकन क्रेट, असली कीमत 40 डायमंड, स्पेशल प्राइस 20 डायमंड
  • Midnight Oni Face Mask, असली कीमत 449 डायमंड, स्पेशल प्राइस 224 डायमंड
  • English Uniform Bundle, असली कीमत 899 डायमंड, स्पेशल प्राइस 449 डायमंड
  • Backpack-Black Dragon, असली कीमत 199 डायमंड, स्पेशल प्राइस 99 डायमंड
  • Fierce Demilord Weapon Loot Crate, असली कीमत 40 डायमंड, स्पेशल प्राइस 20 डायमंड
  • Gloo Wall-Color Vibes, असली कीमत 399 डायमंड, स्पेशल प्राइस 199 डायमंड

ध्यान देने वाली बात

बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल सेक्शन में मिलने वाले गमिंग आइटम सीमित समय तक खरीदारी के लिए अवेलेबल रहते हैं। इन आइटम को तय समय के अंदर ही अनलॉक करना पड़ता है। समय खत्म होने के बाद सेक्शन अपडेट हो जाता है और उसमें मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं।