
Free Fire Max में नए Chicky Royale इवेंट ने एंट्री मार ली है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में चिकन-थीम रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है, जिसमें XM8- Screaming Chicky, Loot Box- Screaming Chicky और Grenade- Screaming Chicy शामिल है। इन ग्रैंड प्राइज के अलावा, इस इवेंट में अन्य कॉस्मेटिक आइटम्स भी शामिल हैं। बता दें, फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के धमाल आइटम्स मिलते हैं, जिसके जरिए आप गेम में जीत हासिल कर सकते हैं। हालांकि, असल में ये आइटम्स असली पैसों से खरीदे जाते हैं। अगर आप इन आइटम्स पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो आप इस तरह के इवेंट में हिस्सा लेकर लेटेस्ट-ट्रेंडी आइटम्स पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Free Fire MAX का Chicky Royale इवेंट लाइव हो चुका है। यह इवेंट 2 हफ्तों तक लाइव रहेगा। इस दौरान आप इस इवेंट में अपना लक अजमाकर चिकन-थीम ट्रेंडी आइटम्स को पा सकते हैं। अगर आप इन आइटम्स को पाना चाहते हैं, तो आपको आइटम्स की कीमत नहीं बल्कि स्पिन की कीमत देकर इन्हें पा सकते हैं।
Chicky Royale इवेंट एक लक रॉयल इवेंट है। इस इवेंट में आप अपना लक अजमाकर ग्रैंड व अन्य रिवॉर्ड्स फ्री में जीत सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में आपको आइटम्स की कीमत नहीं देनी होगी। आपको बस स्पिन पर अपने डायमंड्स खर्च करने होंगे। अगर आप लक अच्छा रहा, तो आप फ्री में इनाम जीत सकेंगे। स्पिन की कीमत की बात करें, तो 1 स्पिन के लिए आपको 15 डायमंड्स खर्च करने होंगे, वहीं 10+1 स्पिन की कीमत 150 डायमंड्स हैं। इतना ही नहीं 50 स्पिन करने पर आपको 1 ग्रैंड प्राइज तो जरूर ही मिलेगा। अगर आप 150 स्पिन करते हैं, तो आप तीनों ग्रैंड प्राइज पा सकते हैं। आइए नजर डालते हैं इस इवेंट के इनाम की लिस्ट पर।
1. XM8 – Screaming Chicky
2. Loot Box – Screaming Chicky
3. Grenade – Screaming Chicky
1. Programmers’ Favorite (Yellow)
2. Azure Dreams (Top)
3. Bookie (Pants)
4. Azure Dreams (Bottom)
5.Sports Shoes (White)
6. The Innocent Look
7. Pan – King Cobra
8. Juicy Apple (Grenade skin)
9. Spirited Overseers Weapon Loot Crate
10. Dragon Mob Weapon Loot Crate
11. Golden Roar (GROZA + AC80)
12. Flaming Skull Weapon Loot Crate
13. Shark Attack Weapon Loot Crate
14. Demolitionist Weapon Loot Crate
15. Victory Wings Loot Crate
16. Game Streamer Weapon Loot Crate
17. Armor Crate
18. Supply CrateLeg Pockets
19. Pocket Market
20. Bonfire
21. Airdrop Aid
22. Secret Clue
23. Bounty Token
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language