comscore

Free Fire MAX में अपडेट के बाद इन कैरेक्टर और वेपन में हुए बड़े बदलाव, जानें डिटेल

Free Fire MAX में हाल ही में OB46 Update आया है। अपडेट के साथ गेमर्स को वेपन और मौजूदा कैरेक्टर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 06, 2024, 01:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में हाल ही में OB46 Update आया है। इसके साथ ही गेम में एक नया कैरेक्टर और ग्लू वॉल की एंट्री हुई है। लेटेस्ट अपडेट के साथ गेम में Garena ने कई इवेंट्स भी जोड़े हैं। साथ ही, गेमर्स को लोकप्रिय बैटल रॉयल के मौजूदा वेपन, कैरेक्टर स्किल में भी बदलाव और एडजस्टमेंट देखने को मिल रहे हैं। Garena कई कैरेक्टर और वेपन को अपडेट के साथ अपग्रेड किया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अपडेट के बाद किस कैरेक्टर और वेपन की स्किल को बदला गया है। आइये, गेम में हुए और भी बदलाव जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire MAX OB46 Update Changes in Character and Weapon

नया कैरेक्टर Lila और Gloo Nova के अलावा Free Fire MAX OB46 Update कई बड़े बदलाव लेकर आया है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

इन कैरेक्टर की स्किल में हुआ बदलाव

गरेना ने फ्री फायर मैक्स के Xayne, Luqueta और Andrew “The Fierce” की स्किल में बदलाव किया है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

Shield-Point Adjustments

k, D-Bee, Maro, Orion और Antonio की एबिलिटी से संबंधित शील्ड पॉइंट में एडजस्टमेंट किया गया है।

इन वेपन में हुआ बदलाव

Free Fire MAX OB46 Update के बाद गेमर्स को कई वेपन में एडजस्टमेंट देखने को मिल रहा है। इस लिस्ट में AC80, M4A1, SVD-Y, M60, M24 और AUG शामिल है। वुडपेकर, ट्रोगन और एक्सएम8 का इफैक्ट कम कर दिया गया है। AK47, वेक्टर और डबल वेक्टर, चार्ज बस्टर और M249 में भी सुधार किया गया है।

यूनिवर्सल Evo Token

यूनिवर्सल इवो टोकन का यूज आप अब सभी इवो वेपन को अपग्रेड करने के लिए भी कर कर सकते हैं।

Friends Request

Friends Request अब रिक्वेस्ट का सोर्स दिखाएगा।

Guild Level 7

गिल्ड्स के साथ नया लेवल 7 गोम में जोड़ दिया गया है।

गेम में हुए ये सभी बदलाव प्लेयर्स के लिए गेम को और भी मजेदार बना देंगे। साथ ही, अब ये वेपन और कैरेक्टर गेम के लिए और भी उपयोगी साबित होंगे।