Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 08, 2024, 09:35 AM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स को कई धमाकेदार कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। इनमें इमोट भी शामिल है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स के बीच इमोट काफी पसंद किए जाते हैं। ये उनके गेम को और भी मजेदार बना देते हैं। आमतौर पर गेमर्स स्टोर में जाकर इमोट को खरीद सकते हैं। इमोट खरीदने के लिए डायमंड की जरूरत होती है, जो कि असली के पैसों से आते हैं। इस समय गेमर्स को फ्री में Challenge On इमोट पाने का मौका मिल रहा है। आइये, इसे पाने का पूरा प्रोसेस जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
Free Fire MAX के एक्टिविटीज सेक्शन के तहत गेमर्स को कई टास्क मिलते हैं। वे उन्हें पूरा करके एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं। गेमर्स Better with budy एक्टिविटीज के जरिए कुछ टास्क या मिशन पूरा करके फ्री में Challenge On Emote पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
गेमर्स को यह इमोट सीधा नहीं मिल रहा है। उन्हें पहले मिशन पूरा करके Buddy Coin कलेक्ट करने होंगे। इसके बाद वे इन टोकन को रिडीम करके इमोट जैसे आइटम पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
गेमर्स को अपने दोस्तों के साथ 20 मैच तक खेलने पर Buddy Coin मिलेंगे। गेमर्स को ये मैच Battle Royale, Clash Squad या LW मोड में खेलने होंगे।
इस तरह आप फ्री में ही इमोट हासिल कर सकेंगे। यह काफी अच्छा और आसान तरीका है।