13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में फ्री में पा सकते हैं Challenge on emote, जानें कैसे

Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं है। वे कुछ टास्क करके इसे पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 08, 2024, 09:35 AM IST

Free Fire MAX Neww (3)

Free Fire MAX में प्लेयर्स को कई धमाकेदार कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। इनमें इमोट भी शामिल है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स के बीच इमोट काफी पसंद किए जाते हैं। ये उनके गेम को और भी मजेदार बना देते हैं। आमतौर पर गेमर्स स्टोर में जाकर इमोट को खरीद सकते हैं। इमोट खरीदने के लिए डायमंड की जरूरत होती है, जो कि असली के पैसों से आते हैं। इस समय गेमर्स को फ्री में Challenge On इमोट पाने का मौका मिल रहा है। आइये, इसे पाने का पूरा प्रोसेस जानते हैं।

Free Fire MAX Challenge On Emote

Free Fire MAX के एक्टिविटीज सेक्शन के तहत गेमर्स को कई टास्क मिलते हैं। वे उन्हें पूरा करके एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं। गेमर्स Better with budy एक्टिविटीज के जरिए कुछ टास्क या मिशन पूरा करके फ्री में Challenge On Emote पा सकते हैं।

गेमर्स को यह इमोट सीधा नहीं मिल रहा है। उन्हें पहले मिशन पूरा करके Buddy Coin कलेक्ट करने होंगे। इसके बाद वे इन टोकन को रिडीम करके इमोट जैसे आइटम पा सकेंगे।

गेमर्स को अपने दोस्तों के साथ 20 मैच तक खेलने पर Buddy Coin मिलेंगे। गेमर्स को ये मैच Battle Royale, Clash Squad या LW मोड में खेलने होंगे।

TRENDING NOW

कोइन कलेक्ट करने का तरीका

  • आपको गेम ओपन करके इवेंट्स सेक्शन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद Activities में जाएं और Better with budy पर क्लिक कर दें।
  • फिर टास्क पूरा करके राइट साइड में आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक करके कोइन्स के लिए क्लेम कर दें।

इमोट के लिए ऐसे करें क्लेम

  • आप Activities सेक्शन से भी कोइन्स एक्सचेंज कर सकेंगे। या फिर फ्री फायर मैक्स ओपन करें। फिर लेफ्ट साइड में आ रह स्टोर आइकन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद सबसे नीचे आ रहे Redeem ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको तीसरे नंबर पर आ रहे Buddy Coin के आइकन पर क्लिक करना है।
  • फिर अब लिस्ट में से Challenge on इमोट पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर बीच में आ रही एक्सचेंज बटन पर क्लिक कर दें।

इस तरह आप फ्री में ही इमोट हासिल कर सकेंगे। यह काफी अच्छा और आसान तरीका है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language