comscore

Free Fire Max में आया Chainz of Love बंडल, आधे दाम में पाने के लिए करें यह काम

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इसमें Chainz of Love बंडल मिल रहा है, जिसे आप बहुत सस्ते में पा सकते हैं। इसके अलावा, स्टोर में कई आइटम भी आधे दाम में मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 03, 2025, 10:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में बंडल की बहुत मांग है। इस वजह से गरेना (Garena) ने गेम में नया Chainz of Love बंडल जोड़ा है, जिसे आधी कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। यह गेमिंग बंडल इस समय Daily Special में मौजूद है। इसे यहां से सस्ते में पाया जा सकता है। बता दें कि यह गेम का स्पेशल सेक्शन है। यहां पर गेम में मिलने वाले सभी आइटम हाफ रेट पर मिलते हैं। चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं कि आज के डेली स्पेशल में बंडल के साथ क्या कुछ खास मिल रहा है… news और पढें: Free Fire Max में Violet Voltage Bundle आधे दाम में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में Chainz of Love बंडल आम स्टोर की तुलना में यहां आधे दाम में मिल रहा है। साथ ही, स्टोर में ग्लू वॉल स्किन, क्यूबिक बनी और रूम कार्ड जैसे आइटम भी बहुत कम कीमत में उपलब्ध हैं। इन सभी आइटम को 50 प्रतिशत छूट पर मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max में आया HEARTROCKER Ring इवेंट, प्रीमियम Bundle के साथ मिल रही एक्सक्लूसिव Skin

Free Fire Max Daily Special items

1. Show Off की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज 5 डायमंड्स में अवेलेबल है।
3. Chainz of Love Bundle की कीमत 899 रुपये है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।
4. Cubic Bunny की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Room Card की कीमत 100 डायमंड्स है, जो 50 डायमंड्स में आज मिल रहा है।
6. Swordman Legends Gloo Wall की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: बिना डायमंड के मिल रहे Pet-Outfits, आज करें क्लेम

ऐसे खरीदें डेली स्पेशल स्टोर से रिवॉर्ड्स

  • डेली स्पेशल स्टोर से कुछ भी खरीदने के लिए अपने फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • फिर राइट साइड में बने स्टोर पर क्लिक करें।
  • यहां आपको डेली स्पेशल सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आप जिस भी आइटम को खरीदना चाहते हैं, तो उस पर क्लिक करें।
  • नीचे परचेज बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आइटम आपकी इन्वेंट्री में जुड़ जाएगा, जिसका उपयोग आप गेम में कर पाएंगे।