
Free Fire Max में बंडल की बहुत मांग है। इस वजह से गरेना (Garena) ने गेम में नया Chainz of Love बंडल जोड़ा है, जिसे आधी कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। यह गेमिंग बंडल इस समय Daily Special में मौजूद है। इसे यहां से सस्ते में पाया जा सकता है। बता दें कि यह गेम का स्पेशल सेक्शन है। यहां पर गेम में मिलने वाले सभी आइटम हाफ रेट पर मिलते हैं। चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं कि आज के डेली स्पेशल में बंडल के साथ क्या कुछ खास मिल रहा है…
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में Chainz of Love बंडल आम स्टोर की तुलना में यहां आधे दाम में मिल रहा है। साथ ही, स्टोर में ग्लू वॉल स्किन, क्यूबिक बनी और रूम कार्ड जैसे आइटम भी बहुत कम कीमत में उपलब्ध हैं। इन सभी आइटम को 50 प्रतिशत छूट पर मिल रहे हैं।
1. Show Off की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
2. BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज 5 डायमंड्स में अवेलेबल है।
3. Chainz of Love Bundle की कीमत 899 रुपये है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।
4. Cubic Bunny की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Room Card की कीमत 100 डायमंड्स है, जो 50 डायमंड्स में आज मिल रहा है।
6. Swordman Legends Gloo Wall की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकेंगे।
Author Name | Ajay Verma
Select Language