12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में मिल रहा Brokebone Sheriff धांसू बंडल, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में Brokebone Sheriff बंडल मिल रहा है, जिसे खिलाड़ी आधी से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, Daily Special स्टोर में वेपन स्किन और हेयर स्टाइल जैसे आइटम्स भी सस्ते में मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 20, 2024, 09:03 AM IST

free fire (1)

Free Fire Max में प्लेयर्स के लिए नया Brokebone Sheriff बंडल आया है, जो आज यानी 20 अक्टूबर 2024 के Daily Special स्टोर का हिस्सा है। इसके साथ ही स्टोर में Katana स्किन, हेयर और फ्रॉस्टफायर हाइपर बुक जैसे धमाकेदार आइटम भी दिए जा रहे हैं। इन सभी आइटम का उपयोग करके गेम में जीत दर्ज करने के साथ खुद को अलग पहचान दी जा सकती है। आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स Garena प्लेयर्स को प्रीमियम आइटम देने के लिए रोजाना इस स्टोर को अपडेट करता है। इसमें बंडल, कैरेक्टर, इमोट और पेट आदि बहुत सस्ते में मिलते हैं।

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल स्टोर एक्टिव है। आज इस खास स्टोर में Brokebone Sheriff बंडल मिल रहा है, जिसकी असल कीमत 899 डायमंड है। हालांकि, स्टोर से इसे केवल 499 डायमंड में खरीदा जा सकता है। अब अन्य आइटम्स की बात करें, तो स्टोर में Frostfire Hyperbook Token 10 डायमंड की जगह 5 डायमंड में मिल रहा है।

Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन को भी 199 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 399 डायमंड है। इसके अलावा, Dangerous Curse Katana स्किन और Champion Boxer Weapon Loot Crate क्रमश: 149 डायमंड और 20 डायमंड में मिल रहा है।

कहां मिलेगा डेली स्पेशल स्टोर

1. फ्री फायर मैक्स गेम अपने स्मार्टफोन में ओपन करें।
2. स्टोर बटन पर टैप करें।
3. यहां टॉप पर डेली स्पेशल स्टोर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब आप स्टोर से आधी कीमत पर ऊपर बताए गए आइटम खरीद सकते हैं।

क्यूं रोजाना अपडेट होता है स्टोर

गरेना फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले डायमंड इन-गेम करेंसी हैं। इन डायमंड को असली पैसे खर्च करके पाया जा सकता है, इसलिए अधिकतर गेमर्स ज्यादा डायमंड यूज करने से बचते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए डेली स्पेशल स्टोर को रोजाना अपडेट किया जाता है।

TRENDING NOW

इस स्टोर की खासियत है कि इसमें मिलने वाले आइटम आम स्टोर पर मिलने वाले आइटम्स से 50 प्रतिशत सस्ते होते हैं। यानी कि डेली स्पेशल में से किसी भी आइटम को आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language