
Free Fire MAX में Booyah Pass Ring इवेंट आ गया है। इस लक रॉयल Ding Ding के जरिए गेमर्स के पास बूयाह पास प्रीमियम पाने का मौका है। लक रॉयल के जरिए गेमर्स को Booyah Pass Premium पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। इस इवेंट की खास बात यह है कि गेमर्स को आधे दाम में स्पिन करने का मौका मिल रहा है। वे 50 प्रतिशत ऑफ स्पिन करके आइटम पा सकते हैं। आइये, जानें कैसे पाएं Booyah Pass Premium।
Free Fire MAX में Booyah Pass Ring इवेंट Ding Ding अगले 6 दिनों के लिए गेम में लाइव रहेगा। प्लेयर्स को स्पिन करने पर BP Ring Token पाने का मौका मिल रहा है। इन टोकन को एक्सचेंज करके गेमर्स Booyah Premium Plus, Booyah Pass Premium और BP EXP पाने का मौका मिल रहा है।
गेमर्स को 200 BP Ring Token एक्सचेंज करने पर Booyah Pass Premium Plus मिलेगा।
प्लेयर्स 90 BP Ring Token एक्सचेंज करके Booyah Pass Premium पा सकते हैं।
गेमर्स के पास बहुत कम डायमंड खर्च करके बूयाह पास पाने का मौका है। बता दें कि बूयाह पास के प्रीमियम प्लस वर्जन में गेमर्स को कई कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिलता है। इस कारण गेमर्स को Booyah Pass पाने का यह सुनहरा मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language