comscore

Free Fire MAX Booyah Pass November में मिलेंगे कई रिवॉर्ड, जानें कब होगा लाइव

Free Fire Booyah Pass November अगले महीने लाइव हो जाएगा। इस पास में गेमर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिलेगा। पास में प्रीमियम रिवॉर्ड भी दिए जाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 22, 2024, 11:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Booyah Pass November 2024: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में हर महीने नया Booyah Pass आता है, जो गेमर्स को कई धमाकेदार रिवॉर्ड पाने का मौका देता है। इस महीने का बूयाह पास 31 अक्टूबर, 2024 को खत्म होने वाला है। इसके बाद नवंबर, 2024 को बूयाह पास जारी किया जाएगा। इसका नाम Combustion होगा। इसके दो वर्जन आते हैं। डायमंड से पास खरीदने वाले को प्रीमियम रिवॉर्ड मिलते हैं। नवंबर में आने वाले बूयाह पास की डिटेल लीक हो गई है। रिवॉर्ड लिस्ट का खुलासा भी हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX Booyah Pass November 2024

फ्री फायर मैक्स बूयाह पास के दो वेरिएंट आते हैं। स्टैंडर्ड पास की कीमत 399 डायमंड होती है। वहीं, प्रीमियम प्लस पास को प्लेयर्स 899 डायमंड में खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पास 1 नवंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। प्लेयर्स डैली और वीकली मिशन पूरा करके फ्री रिवॉर्ड जीतने का मौका देता है। प्रीमियम रिवॉर्ड नवंबर बूयाह पास के लिए स्पेशल हैं। नवंबर बूयाह पास उन प्लेयर्स के लिए कई तरह के रिवॉर्ड देता है, डायमंड खर्च करना चाहते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

नवंबर बूयाह पास में मिलने वाले रिवॉर्ड

  • Level 1: Rapid Combustion Bundle
  • Level 20: Sports Car – Combustion Engine
  • Level 40: Skyboard – Superheat Combustion
  • Rank 50: MP40 – Robust Combustion ( Traits: Accuracy ++ Reload Speed + Speed of Movement – )
  • Level 90: Controlled Combustion (Emote)
  • Level 100: Complete Combustion Bundle

Free Fire MAX ओपन करते ही प्लेयर्स को लॉग इन करने के बाद लॉबी में लेफ्ट साइड में Booyah Pass का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करके गेमर्स सभी रिवॉर्ड और पास की डिटेल जान पाएंगे। अभी गरेना से ऑफिशियल अपकमिंग पास की डेट और रिवॉर्ड लिस्ट जारी नहीं की गई है। ऊपर बताई गई डिटेल लीक रिपोर्ट के अनुसार है। हो सकता है कि पास लाइव होने के बाद रिवॉर्ड में कुछ अंतर देखने को मिले। गेमर्स के पास फ्री और प्रीमियम दोनों तरह के रिवॉर्ड पाने के लिए यह सबसे अच्छा मौका है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

बता दें कि इस समय गेम में कई इवेंट चल रहे हैं, जिनके जरिए वे एक से एक बेहतरीन आइमट फ्री में या कोई टास्क पूरा करके पा सकते हैं। दिवाली के मौके पर गेम में और भी इवेंट आएंगे।