Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 07, 2025, 04:55 PM (IST)
Free Fire MAX Booyah Pass Season 2025 गेम में लाइव हो गया है। बूयाह पास में प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिलता है। गरेना हर महीने नया पास रिलीज करता है। जनवरी का पास आ गया है और अगले एक महीने के लिए गेम में लाइव है। इसमें गेमर्स को कई कॉस्मेटिक आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं, जिनमें बंडल, स्किन और बहुत कुछ शामिल है। पास में प्रीमियम रिवॉर्ड भी मिल रहे हैं, जो कि पास को अपग्रेड करने पर ही पा सकेंगे। आइये, पास की कीमत और सभी डिटेल जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Free Fire MAX Booyah Pass Season 2025 गेम में 1 जनवरी को लाइव हो गया है। यह 31 जनवरी, 2025 तक चलेगा। इस पास की प्राइमरी थीम Mad Stitcher है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
इस पास के दो पेड वेरिएंट आते हैं। इसमें बूयाह पास प्रीमियम और बूयाह पास प्रीमियम प्लसस शामिल है। बूयार पास प्रीमियम की कीमत 399 डायमंड है। वहीं, प्रीमियम प्लस की कीमत 899 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
बता दें कि पास प्रीमियम प्लस 50 BP लेवल ऑफर करता है, जिससे प्लेयर्स आसानी से प्रोग्रेस कर सकते हैं। गेमर्स को कई फ्री रिवॉर्ड भी मिलते हैं।
बता दें कि पास के साथ-साथ गरेना ने बूयाह पास रिंग इवेंट भी लाइव किया है। गेमर्स इससे भी कम दाम में पास खरीद सकते हैं।