comscore

Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Booyah Pass, फ्री में Fearless General बंडल के साथ मिल रहे जबरदस्त बेनेफिट

Free Fire Max Booyah Pass आधी कीमत में उपलब्ध है। इसे खरीदने पर Fearless General बंडल, Fearless Battler बंडल सहित बहुत कुछ फ्री में मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 05, 2025, 09:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में मिलने वाला Booyah Pass कमाल का है। इस पास को खरीदने पर शानदार बंडल के साथ-साथ इमोट, लूट क्रेट और व्हीकल स्किन को फ्री में अनलॉक किया जा सकता है। यही नहीं पास को खरीदने पर हर परचेज पर 20 प्रतिशत तक की छूट, प्रीमियम प्रोफाइल बैज और अतिरिक्त इमोट स्लॉट जैसे बेनेफिट्स भी मिलते हैं। ऐसे में यदि आप बोयाह पास खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह सही मौका है, क्योंकि पास अभी आधे रेट पर मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे

Free Fire Max Booyah Pass

Free Fire Max के बोयाह पास को खासतौर पर गेमर्स के लिए हर महीने अपडेट किया जाता है। इसे प्रीमियम और प्रीमियम प्लस कैटेगरी में बांटा गया है। सबसे पहले प्रीमियम पास की बात करें, तो इसमें Fearless General और Fearless Battler बंडल मिल रहा है। इसके साथ Fearless Resolve बैकपैक, स्काईबोर्ड, हेड, कैरेक्टर चॉइस क्रेट, इवो वेपन यूनिवर्सल टोकन, CS Star Protection कार्ड, 1000 गोल्ड कॉइन, बॉनफायर, गोल्ड रॉयल वाउचर, पेट फूड, पॉकेट मार्केट और सीक्रेट क्लू प्ले कार्ड दिया जा रहा है। news और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल

प्रीमियम पास में 4 से अधिक इमोट स्लॉट, Elimination अनाउंसमेंट और प्रोफाइल बैज दिया जा रहा है, जिससे आपको गेम में अलग पहचान मिलेगी। वहीं, प्रीमियम प्लस पास को खरीदने पर ऊपर बताए गए सभी आइटम मिलेंगे। इनके साथ 50BP लेवल तुंरत दिया जाएगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री में मिल रहे Emote-Diamond और Pet आज, ऐसे करें अनलॉक

कितनी है पास की कीमत

फ्री फायर मैक्स के बोयाह प्रीमियम पास की असली कीमत 399 डायमंड है, लेकिन 50 प्रतिशत छूट के साथ इसे 199 डायमंड में खरीदा जा सकता है। इसका प्रीमियम प्लस पास 3000 डायमंड की जगह 699 डायमंड में मिल रहा है।

कहां से खरीदें Booyah Pass

पास खरीदने के लिए यहां बताए गए आसान स्टेप फॉलो करें :

1. अपने Android फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. होम स्क्रीन पर मौजूद ‘Booyah Pass’ पर क्लिक करें।
3. अब आप बोयाह पास सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
4. यहां से आप बोयाह पास को खरीद सकते हैं।