Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 14, 2025, 10:32 AM (IST)
Free Fire MAX Booyah Awards 2025 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। गरेना ने फ्री फायर मैक्स बूयाह अवार्ड्स 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गई है। यह इन-गेम इवेंट प्लेयर्स को अपने पसंदीदा क्रिएटर्स, ईस्पोर्ट्स एथलीट्स और उन व्यक्तित्वों को पहचानने और उनको वोट देने की सुविधा दे रहा है, जिन्होंने फ्री फायर मैक्स कम्युनिटी के लिए काफी कुछ किया है। इस अवॉर्ड के लिए कई कैटेगरी हैं। विभिन्न कैटेगरी के लिए अलग-अलग दिन वोटिंग हो रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स बूयाह अवॉर्ड्स 2025 में कई तरह की कैटेगरी हैं, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि फ्री फायर मैक्स इकोसिस्टम के हर पहलू को मान्यता मिले। सबसे तेज स्नाइपर्स से लेकर सबसे आक्रामक रशर्स, आईजीएल के रूप में काम करने वाले सामरिक मास्टरमाइंड और मनोरंजन करने वाले आकर्षक स्ट्रीमर्स तक, हर किसी के लिए वोट किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
इस अवॉर्ड इवेंट के लिए फ्री फायर मैक्स गेम के इवेंट सेक्शन में टैब दिया गया है। इसमें सभी कैटेगरी दी गई हैं। कैटेगरी की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Best Creator of the year के लिए 19-20 अप्रैल को वोट देना होगा।