17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX Booyah Awards 2025 के लिए वोटिंग शुरू, अपने पसंदीदा क्रिएटर को ऐसे करें वोट

Free Fire MAX Booyah Awards 2025 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। प्लेयर्स विभिन्न कैटेगरी के क्रिएटर्स के लिए वोट कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 14, 2025, 10:32 AM IST

free fire max (16)

Free Fire MAX Booyah Awards 2025 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। गरेना ने फ्री फायर मैक्स बूयाह अवार्ड्स 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गई है। यह इन-गेम इवेंट प्लेयर्स को अपने पसंदीदा क्रिएटर्स, ईस्पोर्ट्स एथलीट्स और उन व्यक्तित्वों को पहचानने और उनको वोट देने की सुविधा दे रहा है, जिन्होंने फ्री फायर मैक्स कम्युनिटी के लिए काफी कुछ किया है। इस अवॉर्ड के लिए कई कैटेगरी हैं। विभिन्न कैटेगरी के लिए अलग-अलग दिन वोटिंग हो रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Free Fire MAX Booyah Awards 2025

फ्री फायर मैक्स बूयाह अवॉर्ड्स 2025 में कई तरह की कैटेगरी हैं, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि फ्री फायर मैक्स इकोसिस्टम के हर पहलू को मान्यता मिले। सबसे तेज स्नाइपर्स से लेकर सबसे आक्रामक रशर्स, आईजीएल के रूप में काम करने वाले सामरिक मास्टरमाइंड और मनोरंजन करने वाले आकर्षक स्ट्रीमर्स तक, हर किसी के लिए वोट किया जा सकता है।

इस अवॉर्ड इवेंट के लिए फ्री फायर मैक्स गेम के इवेंट सेक्शन में टैब दिया गया है। इसमें सभी कैटेगरी दी गई हैं। कैटेगरी की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

TRENDING NOW

  • BEST SNIPER
  • BEST RUSHER
  • BEST IGL
  • BEST ESPORTS CASTER
  • STREAMER OF THE YEAR (MALE)
  • STREAMER OF THE YEAR (FEMALE)
  • BEST SHORTS CREATOR
  • MOST ENTERTAINING CREATOR
  • BEST TUTORIAL CHANNEL
  • BEST EDITS CHANNEL
  • BEST COMMUNITY ENGAGEMENT
  • BEST REGIONAL CREATOR

किस कैटेगरी के लिए कब दे पाएंग वोट?

  • STREAMER OF THE YEAR (MALE), STREAMER OF THE YEAR (FEMALE) और BEST SHORTS CREATOR के लिए 13 से 14 अप्रैल के बीच वोट करने होंगे।
  • BEST SNIPER, BEST RUSHER और BEST IGL के लिए 11-12 अप्रैल तक वोट हुए हैं।
  • BEST ESPORTS CASTER, MOST ENTERTAINING CREATOR और BEST TUTORIAL CHANNEL के लिए 15-16 अप्रैल तक वोट करने होंगे।
  • BEST EDITS CHANNEL, BEST COMMUNITY ENGAGEMENT और
    BEST REGIONAL CREATOR के लिए 17-18 अप्रैल के बीच वोट डालने होंगे।

Best Creator of the year के लिए 19-20 अप्रैल को वोट देना होगा।

कैसे दें वोट?

  • वोट देने के लिए Free Fire MAX ओपन करें। लॉबी में लेफ्ट साइड में दिए गए events ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको The Booyah Award पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप यहां से वोट कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language