Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 15, 2025, 09:30 AM (IST)
Free Fire Max में गेमर्स की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए नए Faded Wheel इवेंट को लाइव कर दिया गया है। यह UMP X GROZA RING है। इसमें हिस्सा लेकर बोनी ट्यून और गेटर पेपरकट जैसी एक्सक्लूसिव वेपन स्किन को पाया जा सकता है। इन स्किन के अलावा, Universal Ring Token पाने का चांस भी मिल रहा है। हालांकि, इन सभी आइटम के लिए गेमिंग इवेंट में Spin करना होगा। और पढें: Free Fire Max में Glo Technica Gloo Wall Skin पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max में जारी हुआ UMP X GROZA RING बेहद खास है। यह इवेंट गेमर्स के लिए अगले 12 दिन तक लाइव रहेगा। इस बीच गेमर्स स्पिन करके Bony Tunes और Gators Papercut जैसी शानदार वेपन स्किन के साथ Universal Ring Token को प्राप्त कर सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में 1000 Gold और Agumon Avatar मिल रहा फ्री, अभी करें Claim
और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज, फ्री में अनलॉक करें Skins और Bundle आज
Bony Tunes
Gators Papercut
Tiger Papercut
Thunder Electrified
Universal Ring Token
फ्री फायर मैक्स के इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा, जिसके लिए Diamonds लगेंगे। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड और 5 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड का उपयोग करना होगा।
आपको बता दें कि इस इवेंट में स्पिन लिमिट खत्म होने के बाद आपको हर स्पिन पर ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और मिलने वाले रिवॉर्ड आपकी किस्मत पर निर्भर करेंगे। एक बार क्लेम किए गए रिवॉर्ड के दोबारा नहीं हासिल किया जा सकेगा।
1. अपने Android फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको टॉप पर UMP X GROZA RING इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. फिर स्पिन बटन पर क्लिक करें।
5. स्पिन होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
अंत में बताते चलें कि इस तरह के गेमिंग इवेंट को लाइव करने का मकसद गेमर्स तक एक्सक्लूसिव आइटम पहुंचाना है। इससे गेम मजेदार बनता है और गेमर्स का इंटरेस्ट भी गेम के प्रति बना रहता है।