Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2025, 10:20 AM (IST)
और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max गेमर्स के लिए खुशखबरी है। इस गेम में आज Blade of the Silence प्रीमियम बंडल मिल रहा है। इसके साथ BP S10 Token, Roar और Kemusan इमोट जैसे आइटम्स भी मिल रहे हैं। इन सभी को सस्ते में डेली स्पेशल से खरीदा जा सकता है। बता दें कि डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स का खास अंग है। इस खास स्टोर में गेमिंग आइटम्स किफायती प्राइस में मिलते हैं। यहां से खरीदारी करने पर डायमंड की बचत होती है। साथ ही, प्रीमियम आइटम अनलॉक करने का चांस मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
गरेना Free Fire Max का डेली स्पेशल खास गेमिंग स्टोर है। इसमें मिलने वाले गेमिंग आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है। इससे इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में अनलॉक किया जा सकता है। आज के डेली स्पेशल में Blade of the Silence बंडल और Kemusan इमोट जैसे आइटम मिल रहे हैं। इन सभी को हाफ रेट में क्लेम किया जा सकता है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
ऊपर बताए गए सभी गेमिंग आइटम डेली स्पेशल का हिस्सा है। इन प्रीमियम आइटम को जल्द से जल्द अनलॉक करना पड़ता है, क्योंकि डेली स्पेशल केवल 24 घंटे एक्टिव रहता है। समय पूरा होने के बाद स्टोर अपने आप अपडेट हो जाता है। इसके साथ स्टोर में मिलने वाले आइटम भी बदल जाते हैं।