comscore

Free Fire Max में Blade from Heart Dual इमोट मिल रहा FREE, नया Faded Wheel इवेंट हुआ LIVE

Free Fire Max में नया Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Blade from Heart Dual Emote फ्री मिल रहा है। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2025, 09:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Blade from Heart नाम का Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स Blade from Heart Dual Emote को फ्री पा सकेंगे। सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि इस इवेंट में कई अन्य आइटम्स भी रिवॉर्ड्स के तौर पर फ्री मिलेंगे। फेडेड व्हिल इवेंट की बात करें, तो आपको सामने 10 रिवॉर्ड्स की लिस्ट मौजूद होती है, जो कि आपको इस इवेंट में मिलेंगे। हालांकि, आप इस इवेंट के जरिए 8 ही आइटम्स के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। इसके लिए आपको लिस्ट से उन 2 आइटम्स को रिमूव करना होगा, जिसे आप पाना नहीं चाहते। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम

Free Fire Max गेम में आज से Blade from Heart Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है, जो कि 12 दिन और लाइव रहने वाला है। यह एक लक रॉयल गेम है, जिसमें आपको फ्री रिवॉर्ड्स के लिए अपना लक अजमाना होता है। लक आजमाने के लिए आपको स्पिन करना होगा और हर स्पिन पर आपको लिस्ट में मौजूद एक आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर फ्री मिलेगा। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

Blade from Heart Faded Wheel Spin Price

जैसे कि हमने बताया इस लक रॉयल इवेंट में स्पिन करने के बाद ही आपको रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इस इवेंट में हर स्पिन की कीमत बढ़ती जाती है। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। वहीं, दूसरा स्पिन 19 डायमंड्स का है। तीसरा स्पिन 39 डायमंड्स का है। चौथा स्पिन 69 डायमंड्स का है। पांचवा स्पिन 99 डायमंड्स का है। छठा स्पिन 149 डायमंड्स का है। सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड्स है। वहीं, आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड्स है। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

Blade from Heart Faded Wheel Rewards

1. Blade from Heart Dual Emote

2. Cube Fragment

3. Time Travellers Weapon Loot Crate

4. Skyboard Fateful Wrath

5. Pet Food

6. Parachute Wings of The Devil

7. MPS Flaming Weapon Loot Crate

8. Katana Dual Flame

How to Access Blade from Heart Faded Wheel Rewards

  • सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा।
  • इसके बाद Luck Royale सेक्शन पर जाएं।
  • यहां आपको Blade from Heart Faded Wheel का बैनर दिख जाएगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप इवेंट से जुड़ी डिटेल्स पा सकते हैं।