Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2025, 09:14 AM (IST)
Free Fire Max में Blade from Heart नाम का Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स Blade from Heart Dual Emote को फ्री पा सकेंगे। सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि इस इवेंट में कई अन्य आइटम्स भी रिवॉर्ड्स के तौर पर फ्री मिलेंगे। फेडेड व्हिल इवेंट की बात करें, तो आपको सामने 10 रिवॉर्ड्स की लिस्ट मौजूद होती है, जो कि आपको इस इवेंट में मिलेंगे। हालांकि, आप इस इवेंट के जरिए 8 ही आइटम्स के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। इसके लिए आपको लिस्ट से उन 2 आइटम्स को रिमूव करना होगा, जिसे आप पाना नहीं चाहते। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
Free Fire Max गेम में आज से Blade from Heart Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है, जो कि 12 दिन और लाइव रहने वाला है। यह एक लक रॉयल गेम है, जिसमें आपको फ्री रिवॉर्ड्स के लिए अपना लक अजमाना होता है। लक आजमाने के लिए आपको स्पिन करना होगा और हर स्पिन पर आपको लिस्ट में मौजूद एक आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर फ्री मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स
जैसे कि हमने बताया इस लक रॉयल इवेंट में स्पिन करने के बाद ही आपको रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इस इवेंट में हर स्पिन की कीमत बढ़ती जाती है। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स है। वहीं, दूसरा स्पिन 19 डायमंड्स का है। तीसरा स्पिन 39 डायमंड्स का है। चौथा स्पिन 69 डायमंड्स का है। पांचवा स्पिन 99 डायमंड्स का है। छठा स्पिन 149 डायमंड्स का है। सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड्स है। वहीं, आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड्स है। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote
1. Blade from Heart Dual Emote
2. Cube Fragment
3. Time Travellers Weapon Loot Crate
4. Skyboard Fateful Wrath
5. Pet Food
6. Parachute Wings of The Devil
7. MPS Flaming Weapon Loot Crate
8. Katana Dual Flame