Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 10, 2025, 08:45 AM (IST)
Free Fire Max में नए लक रॉयल इवेंट की एंट्री हो गई है। यह Bizon X XMB इवेंट है। इसमें तीन शानदार वेपन स्किन मिल रही हैं। इनका उपयोग करके वेपन की पावर को बढ़ाने के साथ डेडली लुक दिया जा सकता है। इसके अलावा, किल करने पर स्पेशल एनाउंसमेंट भी होगी और गन गेम लॉबी में दिखाई देगी। अगर आप भी एक्सक्लूसिव वेपन स्किन पाना चाहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए है। हम आपको इस लेख में वेपन स्किन क्लेम करने का पूरा तरीका विस्तार से बताएंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
गरेना फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट अगले 11 दिन और 19 घंटे तक लाइव रहेगा। इस दौरान गेमर्स शानदार वेपन स्किन और Universal Ring Token फ्री में क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए स्पिन करना होगा, जिसके लिए डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि डायमंड गेम में मिलने वाली गेमिंग करेंसी है। इसे असली से पैसों से खरीदा पाया जाता है। और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री
यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना पड़ता है। हर स्पिन में एक रिवॉर्ड मिलता है, जिसे दोबारा क्लेम नहीं किया जा सकता है। 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 200 डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
गेम मेकर गरेना का कहना है कि इस तरह के गेमिंग इवेंट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है। इनसे प्रीमियम गेमिंग आइटम पाने का चांस मिलता है और उनका गेमिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है।