Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 20, 2025, 03:06 PM (IST)
Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में Bizon Metalgreymon Power गन स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। सिर्फ गन स्किन ही नहीं बल्कि इस इवेंट में यूनिक बैकपैक और लूट बॉक्स मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स अक्सर कई इवेंट्स लाइव होते हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आपको काफी कुछ पाने का मौका मिलता है। अगर आप भी गेम में यूनिक इन-गेम आइटम्स पाना चाहते हैं, तो गेम में लाइव हुआ नया इवेंट आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स
Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट लाइव हो गया है, जो कि पूरे 10 दिन तक गेम में चलने वाला है। इस इवेंट में आपको हिस्सा लेकर Bizon Metalgreymon Power गन स्किन और Loot Box Digitama जैसे आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यह इस गेम का एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें मिलने वाले फ्री रिवॉर्ड्स को पाने के लिए आपको स्पिन करना होता है। हर स्पिन में आपको एक आइटम फ्री मिलेगा। हालांकि, हर स्पिन पर अलग रिवॉर्ड मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
Bizon Ring इवेंट में हर स्पिन के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होता है। डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं। कीमत की बात करें, तो इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 100 डायमंड्स है, जिसे आप 90 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
1. Digivice Backpack
2. Bizon MetalGreymon Power
3. Digitama Loot Box
4. Digimon Token
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।
2. इसके बाद Store सेक्शन पर क्लिक करें।
3. Store सेक्शन पर क्लिक करके आपको Highlights में Bizon Ring Event का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं और इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।