
Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में दुश्मन को मार गिराकर आगे बढ़ना और खुद को दुश्मन से बचाए रखना होता है। वैसे तो गेम में दुश्मनों से लड़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। हालांकि, वेपन्स की बात करें तो प्लेयर्स द्वारा Sniper Guns का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इन-गेम स्नाइपर गन के जरिए आप कोसो दूर दिख रहे दुश्मन को निशाने पर रखकर एक बारी में ही ढेर कर सकते हैं। गेम में कई तरह की स्नाइपर्स मौजूद होत हैं। अगर आप गेम में अपने लिए बेस्ट स्नाइपर गन ढूंढ नहीं पा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको फ्री फायर मैक्स गेम में मौजूद 3 तगड़ी स्नाइवर गन स्किन की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके जरिए बिगनर्स भी गेम में आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं।
M82B- Dragon Mob को Free Fire Max गेम में 500 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। यह स्नाइपर गन स्किन देखने में काफी शानदार है। नाम की तरह ही इस गन स्किन में खतरनाक ड्रैगन डिजाइन देखने को मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्नाइपर में प्लेयर्स को शानदार Armor Penetration व Range मिलती है। हालांकि, खामी की बात करें तो इस गन की मूवमेंट स्पीड आपको थोड़ा मायूस कर सकती है। ऑवरऑल यह स्नाइपर आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगी।
M24- Violet Fear को Free Fire Max भी गेम में 500 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, यह भी एक शानदार लुक वाली स्नाइपर गन स्किन है, जिसमें पर्पल, ब्लू व पिंक कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। फीचर्स पर नजर डालें, तो तो इस स्नाइपर की भी Armor Penetration शानदार है। इसके अलावा, इसमें Magazine भी आपको खुश करेगी। हालांकि, इस स्नाइपर की मूवमेंट स्पीड इसका एक माइनस प्वाइंट हो सकती है।
M24- Violet Fear की कीमत भी गेम में 500 डायमंड्स हैं। इस स्नाइप का डिजाइन भी काफी आकर्षित करने वाला है। इसमें यैलो व ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन देखा जा सकता है। यह स्नाइपर शानदार Rate of Fire के साथ आती है। हालांकि, इसकी Magazine थोड़ी कम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language