Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 03, 2024, 01:21 PM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स को जीतने के लिए अच्छी स्ट्रेटजी और सही वेपन के साथ-साथ सही सेंसिटिविटी सेटिंग का होना भी बहुत जरूरी है। प्लेयर्स सेंसिटिविटी सेटिंग में सुधार करके अपने गेमप्ले को भी शानदार बना सकते हैं। अगर आप गेम की सेंसिटिविटी सेटिंग सही रखेंगे तो आप दोगुना मैच जीत पाएंगे। आज हम यहां गजब गेमप्ले और आसानी से गेम जीतेन के लिए सही सेंसिटिविटी सेटिंग बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
फ्री फायर मैक्स में सेंसिटिविटी सेटिंग से काफी फर्क पड़ता है। इससे प्लेयर्स अपने गेमप्ले को बेहतर बना सकते हैं। सेंसिटिविटी सेटिंग में कुछ बदलाव करके गेमर्स अपने परफॉर्मेंस को भी सुधार सकते हैं। वे नीते बताए गई सेंसिटिविटी सेटिंग करके दोगुना मैच जीत सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
आप इस सेटिंग को अप्लाई करके आसानी से किल्स हासिल कर सकेंगे। हालांकि, सेटिंग बदलने के बाद शुरुआत में आपको थोड़ा समस्या आ सकती है। इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें ताकि नई सेंसिटिविटी सेटिंग के साथ अच्छी तरह से गेम खेल पाएंगे। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
अगर आप Free Fire MAX के नए प्लेयर हैं और आपको सेंसिटिविटी सेटिंग बदलना नहीं आता है तो परेशान हों। नीचे बताए गए तरीके से सेंसिटिविटी सेटिंग बदल सकते हैं।